करोड़ों की बेशकीमती जगह पर कर रखा अतिक्रमण को हटाया

करोड़ों की बेशकीमती जगह पर कर रखा अतिक्रमण को हटाया
दलोदा। आक्या में सरसोंद फंन्टे पर हाईवे रोड के पास की जगह जो शासकीय हाई स्कूल आक्या की खेल मैदान की जगह थी जो सर्वे क्रमांक 1235 पर 1.23 हेक्टेयर आरी और दूसरा सर्वे क्रमांक 1231 पर 0.16 आरी पर कई वर्षों से खुली जमीन थी उसे पर कुछ रोडिया और पेड़ बड़े-बड़े हो गए थे उस जगह पर जेसीबी की सहायता से पेड़ और रोडिया हटाकर जगह को समतल कर सीमांकन कर चारों तरफ सीमेंट के पोल लगाकर बाउंड्री बनाई गई ।बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।आक्या उप सरपंच कन्हैया लाल राठौर ने बताया कि हाई स्कूल की जगह पर स्कूल के खेल मैदान की जगह पर अतिक्रमण हटा गया उसे जगह पर बच्चों के लिए खेल का मैदान मनाया। जाएगा ।
इन्होंने कहा
दलोदा नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र हटिला ने बताया कि ग्राम आक्या में विद्यालय की खेल मैदान जगह पर अतिक्रमण हो गया था उसको आज सोमवार को हटाया गया एक जेसीबी की सहायता से समतल किया गया जिसकी कीमत 2 करोड़ से 3 करोड़ की है ।
शासकीय हाई स्कूल के प्रधान अध्यापक लक्ष्मण हकवाडिया ने बताया कि सोमवार को दलोदा तहसीलदार एवं पुलिस बल के साथ विद्यालय की जगह जो खेल मैदान की है उसे पर सौमवार को जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाकर समतल किया गया।
पटवारी विशाल पाल ने बताया कि स्कूल की खेल मैदान की जगह को जेसीबी की सहायता से समतल किया गया।



