समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 मई 2025 शनिवार

////////////////////////////////
बिना मुंडेर के कुएं चिन्हित कर मुंडेर निर्माण की कार्यवाही करें
जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक संपन्न
मन्दसौर 16 मई 2025/ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, जिला पंचायत के सदस्य मौजूद थे ।
बैठक के दौरान काचरिया चौपाटी पर हुई दु:खट दुर्घटना के संबंध में 2 मिनट का मौन रखा गया । बैठक के दौरान निर्देश दिए की जिले में सड़क के किनारे जितने भी बिना मुंडेर के कुएं हैं। उनको चिन्हित कर कार्यवाही करें। जल निगम खराब सड़कों को तुरंत ठीक करें। ऐसी सड़के जो पेयजल पाइपलाइन बिछाने के दौरान ठेकेदार द्वारा खराब कर दी गई थी, उनको तुरंत ठीक करें। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि, जिन अस्पताल में पद रिक्त है वहां पर नए व्यक्ति को नियुक्त करें एवं स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं को दुरस्त करें। एमपीईबी विभाग खराब ट्रांसफार्मर को तुरंत बदले एवं ग्रामीण क्षेत्र में लाइट की कटौती नही की जाए । इसके साथ महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन, विभाग एवं अन्य सभी विभागों समीक्षा की गई।
=================
जिला चिकित्सालय में आयोजित निःशुल्क शिविर में 13 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई
सर्जरी के बाद बच्चों के चेहरे पर पुनः लोट आएगी मुस्कान
मंदसौर 16 मई 25/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान द्वारा बताया गया कि, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत आज जिला अस्पताल में कटे होठ एवं फटे तालु वाले बच्चों हेत निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लाहोटी हॉस्पिटल, भोपाल की टीम द्वारा शिविर में 13 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग पश्चात 05 बच्चे सर्जरी हेतु चिन्हित किये गए, जिनको भोपाल सर्जरी हेतु भेजे गए। जिनकी सर्जरी प्लास्टि सर्जन डॉ. कपिल लाहोटी द्वारा की जायेगी, सर्जरी के बाद सामान्य बच्चों की तरह इन बच्चों के चेहरे पर भी मुस्कान आएंगी। शिविर में डॉ. बी.एल. रावत (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. रजत पाटीदार (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. नेकी मिनारे (शिशु रोग विशेषज्ञ) एच.ओ.डी मेडिकल कॉलेज, श्री सुरेशचन्द्र मुवेल, जिला समन्वयक आरबीएसके, डी.ई.आई.एम एवं स्टॉफ, उपस्थित थे।
===========
महिलाओं हेतु निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण 19 मई से प्रारंभ
मंदसौर 16 मई 25/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा महिलाओं के लिए सिलाई मशीन का प्रशिक्षण 19 मई 2025 से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थी को भारत सरकार द्वारा प्रमाणित प्रमाण- पत्र दिया जाएगा। जो भी इच्छुक महिलाएं वह अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लेवे। रजिस्ट्रशन के साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर आए। उम्र18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए सर्किट हाउस के पहले नई आबादी पुलिस थाने के पास ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी) या मोबाईल नं. 7999852839, 9111858590, 8435806297 पर सम्पर्क कर सकते है।
==============
सभी पशुपालक अपने पशुओं को लंपी स्किन डिसीज का टीकाकरण करवायें
मंदसौर 16 मई 2025/ पशुपालन एवं डेयरी उप संचालक ने बताया कि लंपी स्किन डिसीज पशुओं की एक वायरल जनित बीमारी है जो कि पॉक्स वायरस द्वारा पशुओं में फैलती है। यह बीमारी मच्छर, मक्खी एवं टिक्स आदि के काटने से एक पशु से दूसरे पशु मे फैलती है।
पशुओं में लक्षण – शुरूआत में दो से तीन दिन हल्का बुखार, पुरे शरीर की चमड़ी में गठाने (2-3 से.मी. गोल उभरी हुई ), पेरो में सुजन, दुध उत्पादन में कमी, गर्भपात, बांझपन से होती है। बीमारी में अधिकतर संक्रमित पषु 2-3 सप्ताह में ठीक हो जाते है। मृत्युदर 1-5 प्रतिशत है।
वर्तमान में जिले में लंपी स्किन डिसीज का टीकाकरण किया जा रहा है। पशुपालको से निवेदन है कि अपने अपने पशुओं में टीकाकरण करवायें साथ ही निराश्रित पशुओं में स्थानीय प्रशासन की सहायता से टीकाकरण करवायें । इसके साथ ही उपरोक्त शुरूआती लक्षण दिखाई देने पर तत्काल निकटस्थ पशु चिकित्सा संस्था से संपर्क करें एवं सुरक्षा एवं बचाव के उपाय किया जाना सुनिश्चित करे।
संक्रमित पशु को स्वस्थ पशु से तत्काल अलग करना चाहिये। बीमारी फैलाने वाले मच्छर, मक्खी एवं टिक्स आदि के रोकथाम हेतु आवष्यक कदम उठाया जाना चाहिये। संक्रमित पशु का आवागमन प्रतिबंधित किया जाना चाहिये। पशुशाला, घर आदि जगह पर साफ सफाई, जीवाणु विषाणु नाषक रसायन जैसे फिनाईल, फोर्मेलिन एवं सोडियम हायपो क्लोराईड़ आदि से किया जाना चाहिये। एक पशुशाला के श्रमिक को दूसरी पशुशाला में नही जाना चाहिये। बीमारी के लक्षण दिखने वाले पशु का नही खरीदना चाहिये। पशुपालको को भी अपनी शरीर की साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिये। पशु की मृत्यु होने पर गहरा गढ्ढा खोदकर चुना एवं नमक डालकर शव निष्पादन किया जाना चाहिये। शव निष्पादन स्थल जल स्त्रोत एवं आबादी से दूर होना चाहिये।
==============
कौशल विकास योजना अन्तर्गत नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए 22 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन
मन्दसौर 16 मई 2025/ प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत मन्दसौर द्वारा बताया गया कि म.प्र. खादी तथा ग्रामोघेग बोर्ड बोर्ड द्वारा कौशल विकास योजना अन्तर्गत नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाना हैं । इस हेतु इच्छुक प्रशिक्षणर्थी आनलाईन आवेदन कर सकता हैं नवीन आवेदकों के आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु बोर्ड की विभागीय वेबसाईट http:/mpgramodyogglobal.gov.in के माध्यम से वेबसाईट http’i/crisponlineservices.com/services/khadi/User_Registration-khadi.aspx को 22 मई 2025 तक आवेदन कर सकतें है। मधुमक्खी पालन एवं अगरबत्ति निर्माण के ट्रैडों के आवेदको प्राथमिकता दी जावेगी।
==========