शामगढ़मंदसौर जिला
नपं अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि पहुंचे प्रसिद्ध शामगढ़ मेले में, व्यापारीयों से मिले व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण बढ़ाई मेला अवधि

नपं अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि पहुंचे प्रसिद्ध शामगढ़ मेले में, व्यापारीयों से मिले व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण बढ़ाई मेला अवधि

शामगढ़।गत दिनों तेज आंधी बारिश की वजह से मेले में व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा, सामान्य तौर पर शामगढ़ मेले में छोटे एवं गरीब तबके के व्यापारी अपने अच्छे व्यापार की आशा कर मेले में आते हैं लेकिन इस बार प्रकृति के रूद्र रूप के आगे उनका व्यापार व्यवसाय अच्छे से नहीं चल पाया बारिश की वजह से मेला व्यापारियों को नपा अध्यक्ष के द्वारा लगातार तीन दिवस तक अपने स्वयं के खर्चे पर भोजन भी करवाया।
कल मेला समापन के दौरान जब कार्यक्रम चल रहा था तब सभी मेला व्यापारियों ने नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव से अनुरोध किया कि हमारा व्यापार व्यवसाय अच्छा नहीं चल पाया है हमेशा हम शामगढ़ मेले से अच्छा व्यापार करके जाते हैं कमा के ले जाते है। लेकिन इस बार आंधी तूफान बारिश की वजह से हमें भारी नुकसान हुआ है कृपया आप कुछ दिनों के लिए मेला अवधि को और आगे बढ़ा देने का कष्ट करें।
ज्ञात हो कि शामगढ़ मेले में नपा को भी इस बार भारी नुकसान हुआ है इससे पूर्व भी तीन दिवस मेला अवधि बढ़ा दी गई थी लेकिन उसके बावजूद भी नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी जलकल सभापति बंटी भैया अश्क सिद्धार्थ जोशी व मेला सभापति सिंटू धमोनिया उपसभापति कृष्णा नवीन फरक्या एवं अन्य सभी से चर्चा कर सीएमओ सुरेश कुमार यादव से विचार विमर्श के बाद मेला अवधि को दो से चार दिन के लिए आगे बढ़ा दिया।
नपा अध्यक्ष भी मेले में रोजमर्रा की वस्तुओं को खरीदते हुए दिखाई दी आपने मेल व्यापारियों से खरीदारी कर उन्हें मूल्य से अधिक राशि प्रदान की नपा अध्यक्ष श्रीमती यादव के साथ उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी प्रसिद्ध भागवत वाचक अर्पणा नागदा डॉ दुर्गा सिसोदिया मंजू रत्नावत मधु जैन बीना जैन नवीन फरक्या गोपाल जोशी दीपू राठौर ने भी मेले में खरीदारी की वह झूला चकरी नाव का लुफ्त उठाया नपा अध्यक्ष के मेला अवधि को आगे बढ़ाने के निर्णय की नगर में सराहना की जा रही है एवं मेला व्यापारियों में भी हर्ष की लहर हैं