मंदसौरमध्यप्रदेश

कैलाश मानसरोवर मुक्ति हेतु प्रयागराज से पशुपतिनाथ काठमांडू तक निकलेगी यात्रा – इंद्रेश कुमार

कैलाश मानसरोवर मुक्ति हेतु प्रयागराज से पशुपतिनाथ काठमांडू तक निकलेगी यात्रा – इंद्रेश कुमार

मन्दसौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार  ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, मंत्रिपरिषद के साथ मध्यप्रदेश निति आयोग द्वारा आयोजित ‘निति संवाद श्रृंखला’ के शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया और अनन्य विषयों पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर जय भारत मंच संगठन के मार्गदर्शक होने के नाते तीन दिवसीय प्रवास पर भोपाल, इंदौर व उज्जैन में विभिन्न आयोजनों में उन्होनंे भाग लिया।
जय भारत मंच के मार्गदर्शक डॉ. इंद्रेश कुमार ने जय भारत मंच के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कैलाश मानसरोवर मुक्ति हेतु प्रयागराज से पशुपतिनाथ काठमांडू नेपाल में आयोजित होने वाली यात्रा के आयोजन हेतु दिशा निर्देश दिये। बैठक मे अखंड भारत को लेकर कहा की भारत की समप्रभूता, एकता, अखण्डता, समरसता आपसी सौहार्द को बिगाड़ने वाली ताकतों नक्सलवाद आतंकवाद जैसी ताकतों को जड़ से नेस्तनाबूत कर उनकी जड़ो को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति सभ्यता आज भी विश्व मे एकता का परिचयक रहा है भारत अपनी पुरात्न संस्कृति सभ्यता का पुरोधा रहा है ।उन्होंने पहलगाव की घटना को लेकर भी मृतक परिवार को सांत्वना व महान आत्माओं के लिए कुछ देर मौन रह कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जय भारत मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पराज तिवारी राष्ट्रीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री चन्द्रसिंह सिसौदिया विधायक गरोठ, उपाध्यक्ष श्री ए एम पांडेय, राष्ट्रीय महामंत्री श्री अर्जुन सिंह, मंत्री श्री तरुण बियानी, प्रांतीय महामंत्री श्री कमल कोठारी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आशेंद्र मिश्रा, श्री शैलेंद्र पंवार, श्री मेहताब सिसोदिया, श्रीमति स्वर्णा झँवर, श्रीमति सपना तिवारी, श्रीमति तारिक सराफ, श्रीमति अंजली सराफ, श्री जगदीश, राजेश मंडवारिया आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहे। यह जानकारी कमल कोठारी ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}