समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 म ई 2025 सोमवार

////////////////////////////////////
नीमच पुलिस द्वारा जारी एडवाईजरी का पालन करें जिले के नागरिक – एस.पी.
नीमच 11 मई 2025, जिला पुलिस नीमच द्वारा जिले के नागरिकों से लिए एडवाईजरी जारी की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने नीमच जिले के नागरिकों से एडवाईजरी में जारी में बिन्दुओं का पालन करने की अपील की है। पुलिस द्वारा जारी एडवायजरी में बताया गया है, कि राष्ट्रीय एकता, अखण्डता व आपसी सौहार्द को प्रभावित करने वाले संदेश सोशल मिडिया पर फैलाना प्रसारित करने पर संबंधित के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता एवं अन्य विधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी।
सभी सोशल मिडिया प्लेटफार्मस (Facebook, Instagram, Whatsapp आदि) पर किसी भी प्रकार का तथ्यहीन भ्रामक या अफवाह फैलाने वाले, तनाव निर्मित करने वाले मैसेज प्रसारित नहीं करें। समस्त वाट्सएप ग्रुप के एडमिन को निर्देशित किया गया है, कि अपने ग्रुप पर उक्त प्रकार के मैसेज प्रसारित नहीं करें, ऐसे व्यक्तियों को तत्काल ग्रुप से बाहर करें एवं सूचना पुलिस को देवें। किसी भी अनजान लिंक, एप्लीकेशन पर क्लिक नहीं करें, अनजान एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करें, केवल अधिकारिक एप स्टोर से ही एप्लीकेशन डाउनलोड करें। बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन नहीं करें।
पुलिस द्वारा जारी एडवाईजरी में सभी होटल एवं लॉज संचालक को सख्त रूप से निर्देशित किया गया है, कि वे अपने यहां रुकने वाले समस्त लोगों की सम्पूर्ण जानकारी निर्धारित प्रारूप में संकलित करें और रुकने वाले समस्त लोगो के वैध दस्तावेजों को चेक करें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति होटल लॉज में ठहरने आता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच, संबंधित पुलिस थाना डायल 100 के माध्यम से पुलिस को अनिवार्य रूप से सुचित करें। समस्त मकान मालिकों को सख्त निर्देशित किया गया है कि अपने यहां रूकने वाले किरायेदारों की निर्धारित फार्मेट में जानकारी तत्काल नजदिकी पुलिस थाने पर उपलब्ध करवाये। बिना वैध दस्तावेजों के किसी भी व्यक्ति को मकान फ्लैट, दुकान किराये पर नहीं दे।
पुलिस द्वारा सभी कियोस्क संचालकों को निर्देशित किया गया है, कि आपके यहाँ ऑनलाईन भुगतान रूपये हस्तांतरण हेतु आने वाले समस्त व्यक्तियों की जानकारी निर्धारित फार्मेंट में एक रजिस्टर में संधारित करें। यदि कार्ड संदिग्ध व्यक्ति रूपये हस्तांतरण हेतु आता है तो उसकी सूचना तत्काल नजदिकि पुलिस स्टेशन, पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच या डायल 100 के माध्यम से पुलिस को देवें। सभी प्रकार के प्रतिष्ठान संचालकों व्यापारियों को निर्देशित किया गया है, कि अपने यहां कार्य कर रहे कर्मचारियों की जानकारी समस्त वैध दस्तावेजों के साथ तत्काल नजदिकि पुलिस स्टेशन पुलिस को देवें। सभी पेट्रोल पंप संचालक किसी भी ग्राहक को वाहन के अतिरिक्त खुले में पेट्रोल, डीजल विक्रय नहीं करें। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल उसकी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर हेल्पलाईन नंबर 7049101042, 07423228000 पर या नजदिकि पुलिस थाने पर दें। नीमच पुलिस द्वारा जनहित में जारी इस एडवाईजरी का पालन करने की अपील सभी नागरिकों से की है।
===============
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम बमोरा में किया श्रमदान

=================
अधिकारियों को सौपे गए आपदा प्रबंधन से संबंधित दायित्व
नीमच 11 मई 2025, म.प्र.शासन गृह मंत्रालय भोपाल द्वारा आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। इसके तारतम्य में जिले में आपदा प्रबंधन की दृष्टि से विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपे गए है। जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार एडीएम नीमच श्रीमती लक्ष्मी गामड़ को सम्पूर्ण जिले में कानून एवं पुलिस समन्वय व्यवस्था, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेड़े को आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी एवं पत्राचार व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर डॉ.रश्मि श्रीवास्तव को आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण निर्देशों के संकलन एवं जानकारी प्रस्तुत करने, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिह धार्वे एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एन.दिवाकर आपदा की स्थिति में आवश्यक आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना को तहसील एवं नगरीय निकायों के वायलेन्टियर्स के नाम, मो.न. की क्षेत्र वाईस जानकारी संकलन करने का दायित्य सौंपा गया है।
==================
नगर पालिका नीमच द्वारा अधिकारियों को सौपे गऐ आपदा प्रबंधन के दायित्व
नीमच 11 मई 2025, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीमच द्वारा नगरीय क्षेत्र नीमच में आपदा प्रबंधन की स्थिति से निपटने के लिए सहायक यंत्री श्रीमती अभिलाषा चौरसिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ अग्नि समन व्यवस्था का दायित्व उपयंत्री श्रीमती अर्पणा गिरी, प्रमोद चौहान एवं श्री नाहरसिह को सौपा गया है। सफाई व्यवस्था का दायित्व स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश टांक, स्वच्छता निरीक्षक श्री भारत भारद्वाज, श्री गोपाल नरवाले, श्री भेरूलाल अहीर, श्री अनिनाश घेघंट, प्रकाश व्यवस्था श्री अरविंद सिह, उपयंत्री एवं श्री मोहम्मद कलीम को सौंपी गई है।
इसी तरह जल प्रदाय व्यवस्था का दायित्व उपयंत्री श्री अम्बालाल मेघवाल, केमिस्ट श्री सुरेश पंवार एवं श्री नाथूलाल नागर को सौंपा गया है। जर्जर भवनों की पहचान एवं कार्यवाही का दायित्व उपयंत्री श्री ओपी परमार, श्री अब्दुल नईम, श्री हेमंत सिसोदिया को सौपा गया है। आपदा की स्थिति में वृक्षों से संबंधित दायित्व स.रा.नि.श्री महावीर जैन, श्री जुनेद खान एवं बापूसिह चौहान, राहत स्थलों का चयन एवं राहत संबंधी आवश्यक व्यवस्थाओं का दायित्व राजस्व अधिकारी श्री टेकचंद बुनकर, श्री तेजप्रकाश चौपडा, श्री राकेश जाजू, श्री राजेश मंगल को सौंपा गया है।
============
नगरीय क्षेत्र नीमच में आपदा प्रबंधन, कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 11 मई 2025, नगरपालिका नीमच द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए बंगला नम्बर 60 नीमच एवं सीआरपीएफ टंकी नीमच पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। श्री कन्हैयालाल शर्मा मो.न. 9406673020, कार्यालय अधीक्षक कंट्रोल रूम के प्रभारी है। कंट्रोल रूम पर श्री नाहर सिह मो.न.9630811780 एवं श्री नानूराम मो.न.9993826687 भी तैनात किए गए है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07423-223037 एवं 07423-228278 हैं।
=====================
न.प.मनासा में कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 11 मई 2025, नगर परिषद मनासा में भी आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी श्री शिव माली मो.न.9630966006 है। फायर ड्यूटी कर्मचारी(नाईट) श्री बलराम भोई मो.न.6262903839, सहायक जहूर हुसैन मंसूरी मो.न.8109182017, फायर ड्यूटी (दिन में) कर्मचारी श्री राजेन्द्र कुमार जोशी मो.न.9039695281, सहायक श्री सुनील लोहार मो.न.9926179729 तैनात किए गए है।
==================
जनपद नीमच, जावद एवं मनासा में कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 11 मई 2025, जनपद पंचायत जावद में आपदा प्रबंधन कंट्रोल स्थापित किया गया है। श्री कैलाश तिवारी मो.न. 9755365810 को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। कंट्रोल रूम पर श्री सुनील धाकड़ ऑपरेटर मो.न.9424896983, प्रहलाद मेघवाल मो.न. 9425975890, एवं श्री सुनील बैरागी ऑपरेटर मो.न. 9406868791 को तैनात किया गया है।
इसी तरह जनपद पंचायत मनासा में स्थापित कंट्रोल रूम का प्रभारी श्री विजय विजयवर्गीय मो.न.9425123341 को बनाया गया है। कंट्रोल रूम पर श्री जगदीश कछावा मो.न.7999488086, श्री नरेन्द्र परमार मो.न. 7222992471 एवं श्री निर्ष्कष मो.न.9806584126 को तैनात किया गया है।
जनपद पंचायत नीमच में आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम का प्रभारी श्री रोशन लाल मालवीय मो.न.8120029511 को नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम पर श्री राजेन्द्र चौहान मो.न. 9691661286, श्री अकलीम खान मो.न. 6265364636, श्री प्रकाश धाकड़ मो.न.958438850, श्री उमेश धनगर मो.न.7000576361 को भी जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम नीमच पर तैनात किया गया है।
==============
ऊर्जा क्षेत्र में मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक उपलब्धि
वित्तीय वर्ष 2024-25 में एनर्जी हैंडलिंग का नया कीर्तिमान:- ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
जबलपुर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि प्रदेश ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में विद्युत प्रणाली के संचालन में एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। इस वर्ष प्रदेश के पारेषण नेटवर्क ने कुल 1,01,039.88 मिलियन यूनिट ऊर्जा का सफलतापूर्वक संचालन किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 6.2 प्रतिशत अधिक है।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश की विद्युत कंपनियों के अभियंताओं और तकनीशियनों की विशेषज्ञता, कुशल प्रबंधन और विद्युत प्रणाली के उत्कृष्ट रखरखाव का प्रतिफल है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए समस्त विद्युत कंपनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।
एक दिन में सर्वाधिक एनर्जी हैंडलिंग का रिकॉर्ड भी बना:-
उन्होंने आगे बताया कि 24 फरवरी 2025 को मध्यप्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक एनर्जी हैडलिंग का रिकॉर्ड भी बना। इस दिन 353.77 मिलियन यूनिट ऊर्जा का सफलतापूर्वक संचालन किया गया, जो राज्य की विद्युत प्रणाली की उच्च कार्यक्षमता, विश्वसनीयता और स्थिरता का प्रतीक है।
बिजली की मांग में वृद्धि और निरंतर आपूर्ति:-
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने यह भी जानकारी दी कि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश में कुल 95,137 मिलियन यूनिट ऊर्जा का संचालन किया गया था। इस वर्ष, बिजली की निरंतर बढ़ती मांग को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए 6.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। यह उपलब्धि राज्य में सभी स्तरों पर विद्युत प्रणाली की लगातार उपलब्धता के कारण संभव हो सकी।
पिछले दो वर्षों से प्रदेश में एनर्जी हैंडलिंग (ऊर्जा संचालन) में निरंतर वृद्धि हो रही है। वर्ष 2022-23 में 88,850 मिलियन यूनिट, वर्ष 2023-24 में 95,137 मिलियन यूनिट, और अब 2024-25 में 1,01,039.88 मिलियन यूनिट ऊर्जा का सफल संचालन हुआ है।