सेवामंदसौरमध्यप्रदेश
शिवना को कोई गंदा करता दिखाई दे तो उसे रोके, टोके व मुझसे शिकायत करे- विधायक श्री जैन

5 फीट पानी में उतरकर श्रमदानियों ने 2 घण्टे में निकाली 9 ट्राली गंदगी

मन्दसौर। जागरूक एवं लोकप्रिय विधायक श्री विपिन जैन के आव्हान पर चल रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान में बड़ी संख्या में श्रमदानियों ने नदी में 4-5 फीट पानी में उतरकर अपने हाथों से गेती फावड़ों की मदद से 2 घण्टे श्रमदान कर 9 ट्राली गाद व जलकुंभी निकाली। शुक्रवार को सकल जैन समाज, लायंस क्लब, हुमड़ जैन समाज, मण्डी व्यापारी संघ, कांग्रेसजन, सहित गांव गुराड़िया देदा, दलौदा रेल, पटेला, धमनार आदि गांवों से बड़ी संख्या में शिवना शुद्धिकरण के संकल्प को लेकर जिम्मेदार नागरिको ंने पहुंचकर शिवना मैया के जल से गंदगी साफ की।
विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि इस शिवना नदी में मिल रहे गंदे पानी की रोकथाम आवश्यक है। साथ ही कई लोग पूजा सामग्री शिवना में प्रवाहित करते है जिससे भी शिवना गंदी हो रही है। आपने नगरवासियों से आव्हान किया कि मंदसौर की जीवन रेखा शिवना के जल को शुद्ध बनाये रखने हेतु स्वयं भी जागरूक हो और दूसरों को जागरूक करे। कोई शिवना गंदी करता है तो उसे रोके, टोके और उसकी शिकायत मुझसे करे।
मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि विधायक श्री जैन शिवना को लेकर संवेदनशील है तथा वह शिवना शुद्धिकरण हेतु हर प्रयास कर रहे है।
शुक्रवार को विधायक श्री विपिन जैन, राघवेन्द्रसिंह तोमर, विकास दशोरा, तरूण खिंची, मनजीतसिंह टूटेजा, राजनारायण लाड़, विश्वास दुबे, संजय नाहर, राजेश फरक्या, मनोहर नाहटा, रमेश सिंगार, राजेश ंिखची, राकेश सेन, दिलीप देवड़ा, भंवरलाल माली, सोहनलाल धाकड़, मोहनपुरी गोस्वामी, अभिषेक तिवारी, अम्बालाल हिंगोरिया, सलीम खान, रमेश ब्रिजवानी, महेश गुप्ता, अजय सोनी, आमिन खान, सादिक गोरी, गोलू डगवार, मनोहर रत्नावत, गणपत कुमावत, शुभम जैन, एम्ब्रोज वाल्टर, साबिर इलेक्ट्रीशियन, चन्द्रशेखर अहिरवार, ओमप्रकाश सूर्यवंशी, राजेश चौधरी, महिला नेत्री इष्टा भाचावत, सोनाली जैन, प्रमिला पंवार, रूपल संचेती, रीना बसेर, वर्षा सांखला, गीताली पोरवाल, दीपाली पोरवाल, अंशिका उपाध्याय, दीपा दादवानी, राखी सत्रावाला, समाजसेवी रामचन्द्र मालवीय रिटायर्ड टीआई, घनश्याम भावसार, रमेश सोनी, लक्ष्मीनारायण मकवाना, सत्येन्द्रसिंह सोम, हरिशंकर शर्मा, राजू सतीदासानी, राजकुमार जोशी, सकल जैन समाज के जय कुमार बड़जात्या, भरत कोठारी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुनील तलेरा, प्रतीक चण्डालिया, शरद गांधी, अजीत बंडी, सुरेश तेलवाला, मण्डी व्यापारी संघ के राजेन्द्र नाहर, अजय सोमानी, पुनमचंद कुमावत, राजू सेठिया पीएम, मनीष सेठी, लायंस क्लब मंदसौर के जितेन्द्र पोरवाल, नारायणसिंह चौहान, सिद्धार्थ पोरवाल, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, निर्विकार रातड़िया, डॉ. अशोक सौलंकी, डॉ. विक्रांत भावसार, मयूर सुराना, सुनील बाफना, रत्नेश कुदार, हुमड़ जैन समाज के दीपक भूता, अरविन्द मिण्डा, विशाल गोदावत, संजय दोशी, ग्राम गुराड़ियादेदा से आये गोपाल पटेल, वरदीचंद शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, राधेश्याम नगीना, दलौदा रेल ग्राम से आये रमेश पाटीदार, रघुवीरसिंह भाटी, पटेला गांव से आये रामगोपाल बामनिया, विनोद बामनिया, धमनार से सोहनलाल धाकड़ सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने उपस्थित होकर श्रमदान किया।