समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 मई 2025 शनिवार

///////////////////////////////
जल गंगा संवर्धन अभियान की शपथ दिलवाई गयी

जल संरक्षण के इस अभियान से भूजल स्तर में सुधार आएगा। पानी की बूंद-बूंद सहेजना का काम होगा, मध्यप्रदेश सरकार जन, जल, जंगल, जमीन और वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए संकल्पित है। “जल गंगा संवर्धन अभियान” जल की प्रचुर उपलब्धता और भावी पीढ़ियों के लिए जल सुरक्षा सुनिश्चित करने में मील का पत्थर सिद्ध होगा। जल गंगा संवर्द्धन अभियान के तहत मध्यप्रदेश जनअभियान परिसद लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में शंकर व्याख्यान माला कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित प्रतिभागियों को जल ही जीवन है कि शपथ दिलवाई गयी। एवं उपस्थित प्रतिभागियों को जलगंगा संवर्द्धन का सन्देश रंगोली बना कर मध्यप्रदेश जनअभियान परिसद के छात्र छात्राओं द्वारा दिया गया l
===========
भारतीय डाक विभाग ने विक्षिप्त/विकलांग जन हेतु विशेष आधार कैंप लगाया
मंदसौर 9 मई 25/ डाकघर अधीक्षक द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा कलेक्टर के सहयोग से 8 मई 2025 को विक्षिप्त / विकलांग जन हेतु “कौशल्या धाम” निराश्रित विक्षिप्त महिला आश्रम गृह एवं पुनर्वास केंद्र, 500 क्वार्टर, रेवास देवड़ा रोड, मंदसौर मे विशेष आधार कैंप का आयोजन किया गया जिसमे समस्त विक्षिप्त/विकलांग जनों के नवीन आधार बनाए गए l इस विशेष आधार कैंप में श्रीमती देवकुंवर सोलंकी डिप्टी कलेक्टर मंदसौर एवं सुश्री अनामिका जैन संचालक निराश्रित विक्षिप्त महिला आश्रम गृह एवं पुनर्वास केंद्र उपस्थित रहे l
====================
कत्तई एवं बुनाई प्रशिक्षण हेतु आवेदन 20 मई तक जमा कराए
मंदसौर 9 मई 25/ ग्रामोद्योग प्रबंधक म.प्र. द्वारा बताया गया कि खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित कम्बल केन्द्र, मन्दसौर से रोजगार उपलब्ध कराने हेतु महिलाओं को कत्ताई एवं बुनाई का प्रशिक्षण दिया जाना हैं। मन्दसौर बोर्ड के उत्पादन केन्द्रों पर उत्पादन कार्य कराये जाने हेतु 200 कत्तिनों (स्पीनर) एवं 20 बुनकरो (विवर) को प्रशिक्षण दिया जाना हैं प्रशिक्षण उपरांत केन्द्र से ही सूती / ऊनी कत्ताई एवं बुनाई का रोजगार उपलब्ध कराया जावेगा। इच्छुक महिलाएँ 20 मई 2025 तक (आधार कार्ड, बैंक खाता, एक राशन कार्ड आदि की फोटोंप्रति एवं मोबाईल नं., व एक पासपोर्ट साईज का फोटो सहित आवेदन बोर्ड के उत्पादन केन्द्र पर जमा करावें। प्रशिक्षण माह जून में प्रारम्भ कराया जा सके।
===============
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने चारा एवं भूसे के निर्यात पर 30 जून तक प्रतिबंध लगाया
उल्लंघन पर म.प्र. पशु चारा निर्यात नियंत्रण प्रावधानों के तहत होगी दण्डात्मक कार्यवाही
मंदसौर 9 मई 25/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग ने जिले में चारा एवं भूसे के निर्यात को रोकने के लिए पर 30 जून तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। मंदसौर जिला अंतर्गत चारा/भुसा के निर्यात होने व अन्य कारणों से पशुओं के भुसा एवं चारा आदि की कमी होने की आशंका है। जिले मे उत्पादित भुसा एवं चारे को पशुओं हेतु पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति एवं संग्रहण करना आवश्यक है।
म०प्र० पशु चारा (निर्यात नियंत्रण) आदेश 2000 के निहित प्रावधानों के अधीन प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए पशुओं के आहार में आने वाले सभी प्रकार के चारा, भुसा, घास, ज्वार आदि पशु चारे का उपयोग ईंट भट्टे में जलाने, फैक्ट्रियों में जलाने एवं जिले की सीमा से बाहर निर्यात को तत्काल प्रभाव से 30 जून 2025 तक के लिए प्रतिबन्ध लगाया गया है।
समस्त प्रकार के भुसा, चारा, घास, कड़वी आदि को कोई भी कृषक, व्यापारी, व्यक्ति या निर्यातक संस्था किसी भी प्रकार के वाहन, नाव, मोटर-ट्रक, बैलगाड़ी एवं रेल्वे अथवा अन्य साधन द्वारा जिले के बाहर बिना कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की लिखित अनुमति के निर्यात नहीं करेगें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उक्त आदेश का उल्लंघन होने पर म.प्र. पशु चारा (निर्यात नियंत्रण) आदेश 2000 के निहित प्रावधानों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
==============
वित्तीय वर्ष 2024-25 उत्कृष्ट खिलाडियों को खेल वृत्ति प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित
मंदसौर 9 मई 25/ जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी की संचालनालय, खेल और युवा कल्याण म.प्र. 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च, 2025 के मध्य आयोजित अधिकृत राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता जिले के प्रतिभावान खिलाडियों से वर्ष 2024 की राज्य स्तरीय खेलवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी को राशि रु. 10,000/- रजत पदक विजेता खिलाडी को राशि रू. 8.000/- एवं कांस्य पदक विजेता खिलाडी को राशि रु. 6.000/-खेलवृत्ति राशि प्रदान करने का प्रावधान है। वर्ष 2025 की खेलवृत्ति हेतु आवेदन आगामी 31 मई तक स्वीकार किए जा सकेंगे। खेलवृत्ति हेतु आवेदन कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी से प्राप्त कर सकते है। 31 मई के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा। खेलवृत्ति हेतु निर्धारित दिशा-निर्देश व नियमावली की जानकारी विभागीय वेबसाईट www.dsywmp.gov.in पर पर उपलब्ध है।
=================
सभी पात्र हितग्राही 31 मई तक अपना ई केवाईसी अनिवार्यतः करवाएं
मेरा ई केवाईसी एप के माध्यम से भी करवा सकेंगे ई केवाईसी
मंदसौर 9 मई 25/ जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत संचालित लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था के सुचारू कियान्वयन एवं स्मार्ट पीडीएस व्यवस्था के सफल संचालन तथा वास्तविक पात्र हितग्राहियों की उनकी पात्रता अनुरूप खाद्यान्न सामग्री नियत समय सीमा में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से म०प्र० शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा पात्र हितग्राहियों की eKYC कराये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुक्रम में 31 मई 2025 तक सभी पात्र हितग्राहियों की eKYC पूर्ण कराई जाना है।
eKYC का कार्य उचित मूल्य दुकान की पीओएस मशीन के माध्यम से उचित मूल्य दुकान से सम्बद्ध ग्राम पंचायत के ग्रामों, वार्डों एवं शहरी दुकान के वार्डों में कैम्पों का आयोजन किया जाकर कैम्प आयोजन हेतु गठित दल के सदस्य उचित मूल्य दुकान के विक्रेता, ग्राम पंचायत के सचिव / रोजगार सहायक उचित मूल्य दुकान के नोडल अधिकारी, शहरी वार्ड के वार्ड प्रभारी द्वारा कैम्पों में सर्वे किया जाकर eKYC का कार्य कराया जा रहा है। eKYC के दौरान पीओएस मशीन में 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, वृद्धजन, या अन्य जिनका बायोमैट्रिक सत्यापन नहीं हो पा रहा है, ऐसे हितग्राहियों के साथ-साथ ऐसे हितग्राही जो अपनी मूल उचित मूल्य दुकान के बाहर म०प्र० के किसी भी अन्य स्थान में निवासरत है या जो हितग्राही अपने कार्य की व्यस्तता के कारण उचित मूल्य दुकान या कैम्पों में उपस्थित नहीं हो सकते है, ऐसे सभी हितग्राहियों की eKYC के लिये शासन द्वारा ‘मेरा eKYC एप लॉन्च किया गया है।
उक्त एप के माध्यम से उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं के अतिरिक्त पात्र हितग्राही भी स्वयं अपने एंड्रोइड मोबाईल फोन के माध्यम से मेरा eKYC एप को डाउनलोड कर स्वयं भी एवं परिवार के सदस्यों के भी साथ ही अन्य पात्र हितग्राहियों का भी eKYC फेस एथेंटिकेशन के माध्यम से कर सकते है। एप के माध्यम से eKYC करने के लिये सर्वप्रथम एन्ड्रॉईड मोबाईल फोन में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से मेरा eKYC एप को डाउनलोड करना है, एप का संचालन करते समय मोबाईल की लोकशन चालू स्थिति में होना चाहिये। eKYC करते समय FACE eKYC का पेज खुलेगा जिसमें अपना राज्य म०प्र० का चयन करना है, इसके उपरांत जिस हितग्राही की eKYC किया जाना है, उसका 12 अंक का आधार नम्बर दर्ज करना होगा। आधार नम्बर दर्ज करने के उपरांत आधार OTP के ऑप्शन को क्लिक करने पर आधार नम्बर के साथ पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर 06 अंक की OTP प्राप्त होगी। उक्त OTP अंक को एप में दर्ज करना होगा, इसके पश्चात एप में जनरेट केप्चा कोड दर्ज करना होगा। उक्त प्रविष्टियों को सम्मिट करने के उपरान्त हितग्राही का विवरण खुलेगा जिसमें नाम, राज्य, समग्र आईडी, जिला एवं आधार नम्बर के अतिम 04 अंक प्रदर्शित होंगे उक्त पेज में FACE eKYC ऑप्शन का चयन करने पर हितग्राही की eKYC करने संबंधित सहमति घोषणा दिखाई देगी जिसको स्वकृत (एक्सेप्ट) के विकल्प पर क्लिक करने पर मोबाईल फोन का फ्रंट कैमरा (सेल्फी मोड) चालू होगा जिन हितग्राही की eKYC किया जाना है, उसका चेहरा मोबाईल कैमरे के सामने करना होगा। मोबाईल फोन कैमरे में चेहरा जिस गोले के अन्दर दिखाई देगा उसका रंग हरा हो जाए इसके बाद हितग्राही को अपनी पलक को कैमरे के सामने 02 बार झपकाना होगा। eKYC संबंधित उपरोक्त सभी प्रकार की कार्यवाही करने पर eKYC सफल होने के उपरान्त मोबाईल फोन की स्कीन में eKYC सफल का संदेश दिखाई देगा अर्थात इसका मतलब यह है, कि संबंधित हितग्राही की eKYC सफल हो चुकी है।
eKYC सफल होने के संदेश का स्कीन शॉट अनिवार्य रूप से लिया जाए, जिससे की यह प्रमाण संबंधित हितग्राही के पास रहे की उनकी eKYC सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुकी है।
जिला प्रशासन द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की जाती है कि उक्त एप के माध्यम से अविलंब 31 मई 2025 के पूर्व अपनी eKYC सत्यापन का कार्य पूर्ण करने का कष्ट करें, जिससे की खाद्यान्न सामग्री की पात्रता निकट भविष्य में भी निर्वाद्ध संचालित रहे।
===========
सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन
मंदसौर 9 मई 25/ मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है। इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।
==========
गांधी सागर बांध से 891.944 एमसीएम पानी छोड़ने की अनुमति जारी
निर्धारित शर्तों पर जारी की गई अनुमति
मंदसौर 9 मई 25/ मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग जयपुर द्वारा प्रदत्त अनापत्ति एवं अनुशंसा के तहत ग्रीनको ग्रुप द्वारा 1920 मेगावॉट पम्प स्टोरेज परियोजना के निर्माण के लिये गांधीसागर बांध से 891.944 एमसीएम जल प्रवाहित करने की निर्धारित शर्तों पर अनुमति जारी की गई है।
प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग भोपाल श्री विनोद कुमार देवड़ा ने मुख्य अभियंता जल संसाधन उज्जैन को निर्धारित शर्तों के अधीन पेयजल, सिंचाई और औद्योगिक उपयोग के लिए आवश्यक जल गांधीसागर बाँध में संग्रहित रखने के निर्देश दिये हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि बाँध से जल प्रवाहित करने के लिए निर्धारित ऑपरेशन मैन्यूअल/बाँध सुरक्षा के मापदण्डों का पालन करना होगा। बाँध से जल प्रवाहित किये जाने के लिए निर्धारित (म.प्र. एवं राजस्थान राज्य) अंतर्राज्यीय नियंत्रण समिति/सदस्यों से परस्पर समन्वय कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बाँध के निचले क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आवश्यक अलार्मिंग तंत्र के संज्ञान में लाकर जल प्रवाहित किये जाने की कार्रवाई की जाये। गांधीसागर जलाशय से प्रवाहित 891.944 एमसीएम जल के राणा प्रताप सागर बाँध में सुरक्षित संग्रहण एवं समुचित उपयोग के संबंध में राजस्थान राज्य के संबंधित मुख्य अभियंताओं से आवश्यक समन्वय किया जाए। सुरक्षित रूप से जल प्रवाह के दौरान टीम का गठन कर सतत् मॉनिटरिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जल प्रवाह किये जाने की कार्यवाही के संबंध में संबंधित कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व और पुलिस) और तहसीलदार को सूचित किया जाना सुनिश्चित करें।
========
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सोलर पम्प स्थापना की योजना के लिए राज्य स्तरीय समन्वय समिति गठित
मंदसौर 9 मई 25/ राज्य शासन ने सिंचाई के लिए सोलर पम्प स्थापना की योजना ” प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” के क्रियान्वयन के लिये राज्य स्तरीय समन्वय समिति का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है।
समिति में सचिव उर्जा,वित्त,नगरीय विकास एवं आवास,किसान कल्याण तथा कृषि विकास,पंचायत एवं ग्रामीण विकास,राजस्व,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सदस्य एवं नवीन तथा नवकरणीय उर्जा विभाग के सचिव सदस्य सचिव होंगे।
राज्यस्तरीय समन्वय समिति द्वारा योजना के सभी घटकों अंतर्गत प्रगति की नियमित समीक्षा की जायेगी। योजना के क्रियान्वयन के लिए विभागों के बीच आवश्यक समन्वय योजना की प्रगति की नियमित (अधिकतम 3 माह) में समीक्षा की जायेगी, ताकि समय-सीमा में लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। योजना को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने के लिए आवश्यक विनिर्देश जारी करना, योजना क्रियान्वयन के संबंध में भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्रालय के साथ समन्वय करना और राज्य में योजना क्रियान्वयन में सुधार के उपाय के सुझाव भी समिति द्वारा दिए जायेंगे।
=========
म.प्र. शासन का बड़ा फैसला
शासकीय सेवकों का मंहगाई भत्ता बढ़ाकर 55 प्रतिशत किया गया, आदेश जारी
मंदसौर 9 मई 25/ राज्य शासन ने शासकीय सेवकों को बड़ी राहत देते हुए मंहगाई भत्ते की दर में वृद्धि का आदेश जारी किया है।
दो चरणों में DA बढ़ेगा आदेशानुसार, सातवें वेतनमान के तहत आने वाले कर्मचारियों को वर्तमान 50% महंगाई भत्ते के स्थान पर दो चरणों में बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा। एक जुलाई 2024 से मंहगाई भत्ता 3% बढ़कर 53% किया गया है, जिसका भुगतान अगस्त 2024 के वेतन में होगा।इसी तरह 1 जनवरी 2025 से इसमें और 2% की वृद्धि कर इसे कुल 55% कर दिया जाएगा, जिसका भुगतान फरवरी 2025 के वेतन के साथ किया जाएगा।
मई 2025 से मिलेगा लाभ, एरियर 5 किश्तों में
राज्य शासन ने स्पष्ट किया है कि इस वृद्धि का वास्तविक लाभ 1 मई 2025 से दिया जाएगा और 1 जुलाई 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक की एरियर राशि का भुगतान जून से अक्टूबर 2025 के बीच 5 किश्तों में किया जाएगा।
सेवानिवृत्त व दिवंगत कर्मियों को एकमुश्त भुगतान
1 जुलाई 2024 से 31 मई 2025 के बीच सेवानिवृत्त हो चुके शासकीय कर्मचारियों को एरियर की पूरी राशि का एकमुश्त भुगतान किया जायेगा। इसी तरह एक जुलाई 2024 से 31 मई 2025 की अवधि में मृत कर्मचारियों के परिजनों को एरियर की पूरी राशि एकमुश्त प्रदान की जाएगी।
अन्य निर्देश
50 पैसे या उससे अधिक की राशि को अगले पूर्णांक रुपए में पूर्णांकित किया जाएगा। मंहगाई भत्ते का कोई भी भाग वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा। इस भुगतान का व्यय संबंधित विभाग के चालू वित्तीय वर्ष के स्वीकृत बजट प्रावधान से अधिक नहीं होना चाहिए।
===============
=========
1 लाख रू. की परिवार कल्याण सहायता राशि का चैक सौंपा

मंदसौर। म.प्र.वि.म. कर्मचारी परस्पर सहकारी साख संस्था मर्यादित मंदसौर के सदस्य श्री संजीव जैन का असामयिक निधन दिनांक 7 मई को हो गया था। संस्था द्वारा आज उनके निवास पर जाकर परिवार कल्याण सहायता राशि रुपए 1लाख का चेक अधीक्षण अभियंता श्री आर सी जैन, कार्यपालन यंत्री श्री दीपक बांदिल, संस्था अध्यक्ष श्री डी एस चंद्रावत के द्वारा स्व. श्री संजीव जैन की धर्मपत्नी श्रीमती संगीता जैन को प्रदान किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा सोमपुरा, संचालक श्री शंकर खरे,श्री सुनील सोलंकी, फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री राजेंद्र चाष्टा,श्री नरेंद्र राव नवले,श्री दिलीप शर्मा ,श्री नारायण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
आर्य समाज प्रधान मधुसूदन आर्य ने बताया कि आर्य समाज की परंपरा रही है कि वह सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर वैदिक विधियों से जनजागृति और प्रार्थना का आयोजन करता है। इस यज्ञ में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और समाजसेवियों द्वारा प्रतिदिन आकर आहुति दी जा रही है।
आर्य समाज के मधुसूदन आर्य, नारायण लाल चौधरी, डालूराम लिलोरिया, महेश शर्मा, रश्मि शर्मा, सुधा कुर्मी, सुनील गुप्ता, रमेशचन्द्र राव आदि ने सभी नगरवासियों से प्रातः 9 से 10 बजे तक आर्य समाज में उपस्थित होकर भारतीय सेना व भारत के विजय के लिये यज्ञ में बैठने व आहुति देने का आव्हान किया है।
संत जगत में आते है, लोक जगत के कल्याण के लिये- संत शंभूलाल
इस आशय की जानकारी श्री प्रेम प्रकाश सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शिवानी ने देते हुए बतलाया कि इस पावन अवसर पर संत श्री शंभूलाल ने अपने मुखारविंद से सत्संग सभा में उपस्थित संगत पर अपनी अमृतमयी वर्खा करते हुए कहा कि सद्गुरू स्वामी हरिदासजी महाराज का अवतार 1930 में अविभाजित हिंदुस्तान के सिन्ध में माता मोतीबाई पिता हीरानन्द कि यहां हुआ था। वे प्रारंभ से ही त्याग, तपस्या व वैराग्य व सादगी जीवन के पुजारी थे।
आपने अपने भजन के माध्यम से स्वामीजी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वामीजी त्याग, तपस्या व सादगी की प्रतिमूर्ति थे।
आपने संगत को सत्संग के पूर्व स-किर्तन की महिमा को समझाते हुए कहा कि सत्संग के पूर्व स-कीर्तन में सत्संगी को अपने मुख से भगवान का नाम स्मरण करना चाहिए उससे आपके पाप कर्मों का नाश होगा। हमारे प्रेम प्रकाश पंथ की भी यही परम्परा है और आज तो मोहिनी एकादशी व्रत है, आज के दिन आपको स्वामी हरिदासजी महाराज के जन्मोत्सव के कारण स-कीर्तन का अवसर प्राप्त हुआ है जो कि श्रेष्ठ है। सत्संग का सारांश ही संकीर्तन है।
मोहिनी एकादशी व्रत महात्म्य को समझाते हुए कहा कि प्राणी को सदैव संतों का संग करना चाहिए। संतों की संगत से मनुष्य को न केवल सद्बुद्धि प्राप्त होती है। अपितु उसके जीवन का उद्धार हो जाता है। एकादशी के दिन प्राणी को फलहार के साथ-साथ रात्रि में भगवान की आराधना से अत्यधिक फल की प्राप्ति होती है।
‘‘जल अपना नहीं सरवर पीते-वृक्ष कभी न फल खाते
तैसे जग कल्याण करनहित-संत जगत में है आते जल अपना नहीं . . . ’’
अर्थात जिस प्रकार सरवर अपना जल नहीं पीते, वृक्ष फल देते है, किन्तु कभी खाते नहीं उसी प्रकार संत महात्मा भी जनकल्याण के लिये अवतार लेते है। इंसान को अपने जीवन में आशावान होना चाहिए। यह उचित है किन्तु तृष्णा याने इच्छा,लालच नहीं रखना चाहिए। तृष्णा कभी पूर्ण नहीं होती। क्योंकि तृष्णा लोक जगत के दिखलावे के लिये की जाती है।
प्रारंभ में संत श्री ने स्वामी हरिदासराम महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। अंत में केक प्रसाद व हर्षोल्लास के साथ ‘‘पल्लव’’ पाकर समाप्ति उपरांत आभार प्रदर्शन महिला मण्डली प्रमुख पुष्पा पमनानी एवं दयाराम जैसवानी ने प्रकट किया।