
श्री महावीर जैन विद्या मंदिर ताल का बोर्ड परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा -जिले में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में प्रथम स्थान रहा
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किए गए जिसमें विद्यालय से कक्षा 12th com में विमीक्षा जैन का रतलाम जिले में प्रथम स्थान एवं कक्षा 10th में विभांशी जैन का विद्यालय में प्रथम स्थान रहा।
हायर सेकंडरी में विज्ञान संकाय में रानी बरोड़ का 82.%, हरिओम पांचाल 81%, अनुराधा पाटीदार 79%, मोनिका पाटीदार 78.%, खुशी कुमावत 75%
वाणिज्य संकाय में रवीना आंजना 93%, कुमकुम पाटीदार 78.2%, प्रदीप कुमावत 75%, का प्रवीण्य सूची में स्थान रहा।
इसी प्रकार कक्षा 10th में विभांशी जैन 93%, पूर्वा मोदी 90.2, हरिओम पाटीदार 89.2, श्वेता काला 88, राजवीर राजपूत 87, मोक्षा सेठिया 87, सुजल प्रजापत 85, राजनदिनी 83, सुश्वी व्यास 83, मनीषा पाटीदार 81, मोइन रहमानी 80.2 , प्रदीप पांचाल 80.2, मयंक राज सिंह 80, विनायक कुशवाहा 80, अनमोल रावल 79, मनीष पाटीदार 79, अल्फ़ेज अली 79, वासुदेव पाटीदार 78, प्रदीप दांगी 77, भविष्य पाटीदार 76.2 , भूमिका धानगढ़ 76, प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की प्रवीण्य सूची में अपना स्थान काबिज़ किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष गिरीश भाई शाह मुंबई, संजय सिसोदिया संस्था उपाध्यक्ष, रखब विजावत संस्था सचिव व समिति परिवार एवं संस्था प्राचार्य रवि सोनी, प्रबंधक प्रमोद बाफना एवं विद्यालय परिवार ने समस्त उत्तीर्ण छात्रों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।