लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया

गरोठ–महिला बाल विकास विभाग गरोठ द्वारा ग्राम पंचायत सुरजना जूना में सरपंच लालकुवर पति श्याम सिंह परिहार की उपस्थिति में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया । आयोजन का शुभारंभ सरस्वती पूजन कर दिप प्रज्वलित कर किया गया । बालिकाओं का कन्या पूजन किया गया । सरपंच का स्वागत पर्यवेक्षक एवं अनीता चौहान द्वारा किया गया । महिला बाल विकास पर्यवेक्षक रीना झिंझोरिया द्वारा लाडली लक्ष्मी उत्सव अंतर्गत बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी की जानकारी दी गई । योजना अंतर्गत बालिका जन्म के एक वर्ष के भीतर शीघ्र पंजीयन किया जाना चाहिए एवं बालिका मध्यप्रदेश की मूल निवासी होना चाहिए , परिवार आयकरदाता नहीं होना चाहिए । प्रथम बालिका पात्र हे एवं द्वितीय प्रसव पर बालिका होने पर परिवार नियोजन अनिवार्य हे । योजना अंतर्गत लाडली लक्ष्मी बालिका को छठी में प्रवेश पर ₹2000 नवी में प्रवेश पर ₹4000 एवं 11वीं, 12वीं में 6000 ,6000 रुपए की स्कॉलरशिप प्रदाय की जाती है एवं प्रथम वर्ष में प्रवेश पर 12500 रुपए एवं अंतिम वर्ष में प्रवेश पर 12500 रुपए प्रदाय किए जाते हैं योजना अंतर्गत बालिका के 21 वर्ष होने के उपरांत एक लाख रुपए की राशि प्रदाय की जाती है।अंत में बालिका नंदिनी श्याम सिंह, राधा श्याम सिंह ,एमदी, कोमल गोविंद सिंह, वंशिका, आदि को लाडली लक्ष्मी के प्रमाण पत्र वितरण किए गए।
कार्यक्रम में राजाराम ग्राम पंचायत सचिव सुरेश शर्मा, सहायक सचिव दयाराम प्रजापत,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता चौहान, एमदी, द्रोपदी वेद खाई खेड़ा ,मधुबाला खेर खेड़ी भूली बाई सूरजना जूना, कारीबाई सुरजना नया एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना की बालिकाएं उपस्थित रही ।