स्व. शांति बाई धनोतिया की स्मृति में परिजनों ने जबरेश्वर महादेव को रजत मुकुट,वाटर कूलर सहित संस्थाओ को प्रदान कि दान राशि

स्व. शांति बाई धनोतिया की स्मृति में परिजनों ने जबरेश्वर महादेव को रजत मुकुट,वाटर कूलर सहित संस्थाओ को प्रदान कि दान राशि

सीतामऊ। पोरवाल समाज के सम्मानिय धर्मप्रेमी दोनों भाई श्री जगदीश चन्द्र धनोतिया व गोपाल धनोतिया एवं धनोतिया परिवार के द्वारा अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती शांतिबाई स्व श्री बसंतीलाल जी धनोतिया (रणायरा वाला) सीतामऊ की स्मृति में माताजी की आत्मा शांति गुरु पुराण पगड़ी दस्तूर कार्यक्रम के अवसर पर दान राशि विभिन्न संस्थाओं के समाज सेवकों को प्रदान कर पूण्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री जबरेश्वर महादेव मंदिर सीतामऊ में जबरेश्वर महादेव को 0.525 ग्राम रजत मुकुट को दोनों भाइयों के द्वारा पोरवाल समाज के वरिष्ठ एवं जबरिया हनुमान मंदिर सेवा समिति के श्री दिनेश सेठिया, श्री दिलीप पटवा एवं महाकाल मुक्ति धाम समिति महामंत्री श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया को 5100 रुपए कि राशि लिफाफा सहित विभिन्न संस्थाओं के समाज सेवकों को पंचों कि उपस्थिति में दान सहयोग निधी प्रदान कि गई।
उल्लेखनीय है कि धनोतिया परिवार द्वारा निम्न दान सहयोग राशि प्रदान कि गई जिसमें श्री राधा कृष्ण मंदिर रणायरा में मूर्ति स्थापित स्थापना हेतु 1,51000 रुपए , श्री जबरेश्वर महादेव मंदिर सीतामऊ में जबरेश्वर महादेव को 0.525 ग्राम रजत मुकुट, बाबा काली कमली वाले ऋषिकेश हरिद्वार में एकादशी के भोजन हेतु ₹12000 तथा पूर्णिमा के भोजन हेतु ₹12000 गौशाला संचालन व्यवस्था हेतु ₹15000 बाबा काली कमली वाले कि ओर भेंट समर्पित कि गई। वहीं मंदसौर में अपना घर में भोजन संचालन व्यवस्था हेतु 5100 रुपए श्री हंडिया बाग गौशाला को 5100 रुपए श्री गोपाल कृष्ण गौशाला बेटी खेड़ी को 5100रु श्री महाकाल मुक्तिधाम कयामपुर रोड सीतामऊ को 5100 रुपए श्री मयूर वाहिनी मोड़ी माताजी मंदिर जीर्णोद्धार हेतु 5100 तथा श्री हांडे बाग लघु तीर्थ पक्षीदाना हेतु 5100 रुपए तथा ग्रीष्मकालीन में जल व्यवस्था हेतु श्री जबरेश्वर हनुमान जी मंदिर स्थल बस स्टैंड पर वाटर कूलर की व्यवस्था की जाएगी।