खेलनीमचमध्यप्रदेश

जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें तराशा जाए – डिप्टी कलेक्टर आंजना

नीमच जिला ताइक्वांडो संघ का वार्षिक सम्मान समारोह सम्पन्न

नीमच। जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें तराशा जाए। सेल्फ डिफेंस से शारीरिक क्षमताओं के साथ-साथ मानसिक क्षमता मे भी बढ़ोतरी होती है। उक्त आशय के उद्गार डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना नीमच जिला ताइक्वांडो एवं कराते संघ के खिलाडियों के वार्शिक समापन समारोह में बच्चों के प्रदर्शन देखने के बाद व्यक्त किए।
रेलवे इंस्टिट्यूट के आगे एससी एसटी एसोसिएशन कार्यालय पर आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह में शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 में जिन भी खिलाड़ियों ने संभाग राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 30 खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र मेडल एवं ब्लैक बेल्ट प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर ब्लेक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण खिलाड़ी सूरज सिंह कच्छावा एवं भूमिका गोयल को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं ब्लैक बेल्ट प्रदान किया गया। राज्य स्तरीय शालेय एथलीट प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले पीयूष बारोड एवं शालेय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता मे जिले का नाम रोशन करने वाली तंजीया बानो को प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। साथ ही अलग-अलग लेवल पर जिन भी खिलाड़ियों ने अपने खेल के माध्यम से अपने जिले का नाम रोशन किया उन सभी खिलाड़ियों को भी प्रमाण पत्र एवं मैडल पहनकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रतन लाल निर्वाण ने बताया कि नीमच जिला ताइक्वांडो संघ पिछले 30 से भी अधिक वर्षों से जिले में सेल्फ डिफेंस एवं मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देता आ रहा है। साथ ही 1 मई 2025 से समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण का लाभ लेने हेतु सभी नीमच वासियों से अपील की गई।
इस अवसर पर अजाक्स अध्यक्ष यशवंत गोयल, वाल्मिकी समाज के अध्यक्ष रामुराम डागर, रेलवे अनु जाति जनजाति रेल कर्मचारी शाखा नीमच के अध्यक्ष अर्जुन सिंह वर्मा, पूर्व नीमच शाखा के अध्यक्ष प्रेमचंद कलोसिया, विजयश्री जैन मेडम एवं काफी संख्या में बच्चो के अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश लोधा ने किया आभार श्री ए,सी वर्मा ने माना। उक्त जानकारी नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जय प्रकाश लोधा ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}