
डग में फ़ोटो ग्राफर शंभु सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी सोहेल ,फारुख ,हिदायत उर्फ फैजल गिरफ्तार ,
चौमहला /झालावाड़ संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी –
– डग कस्बे में गत 24 अप्रैल को दिनदहाड़े सरे आम गोली मार कर फ़ोटो ग्राफर शंभु सिंह की हत्या कर फरार हुवे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ,एक बाल अपराधी को डिटेन किया , ,जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने मामले का खुलासा करते हुवे बताया कि कस्बा डग में शादी समारोह में फ़ोटो ग्राफी कर रहे डग थाना क्षेत्र के लसूड़िया निवासी शंभु सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर आरोपी फरार हो गए थे , जिस पर मृतक के भाई किशन सिंह ने 25 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डग पर रिपोर्ट पेश की ,मेरा भाई शंभु सिंह शादियों में वीडियो ग्राफी करने का कार्य करता है ,दिनांक 24 अप्रैल को गंगधार निवासी दीपक मेहर ,के साथ उसके रिश्तेदार प्रकाश मेहर के यहाँ शादी में वीडियो ग्राफी करने आया था शाम को लगभग 5 :15 बझे एक नीले कलर की स्विफ्ट डिजायर कार में अज्ञात व्यक्ति आये ,व मेरे भाई शंभु सिंह पर पिस्टल से गोली मारी जो उसके पसलियों में लगी ,उसके बाद आरोपी फरार हो गए ,जिसपर डग पुलिस ने 112 /2025 धारा 103 (1)) 3(5) बी एन एस 2023 में पंजीबद्ध किया घटना की गंभीरता को देखते हुवे एस पी झालावाड़ के निर्देशन में एडिशनल एस पी चिरन्जी लाल मीणा के सुपर विजन में वृताधिकारी गंगधार जय प्रकाश अटल के नेतृत्व में टीमो का गठन किया गया ,जिसमे भवानीमंडी व पिड़ावा के वृताधिकारी व थानाधिकारी डग,गंगधार ,खानपुर ,उन्हेल एवं जिला स्पेशल टीमो द्वारा मंदसौर ,उज्जैन, इंदौर ,प्रताप गढ़ ,व सम्पूर्ण जिला झालावाड़ जिले में दबिशें दी गई ,तकनिकी संसाधनों की मदद एवं आरोपियों की धर पकड़ के लिए सघन नाका बंदी ,सर्च अभियान ,सी सी टी वी फुटेज एवं प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार वाहन व आरोपियों की पहचान की गई।
टीमों के अथक प्रयासों से सोमवार को उज्जैन मप्र से डग कस्बे के पठारी मोहल्ले निवासी सोहेल खान ,पुत्र नियामत अली, घाटा खेड़ी थाना डग निवासी फैजल खान उर्फ हिदायत अली पुत्र अय्यास खान ,गंगधार थाना क्षेत्र के साकरिया निवासी फारुख पुत्र अयूब खान को उज्जैन रिंग रोड से डिटेन करने ,व 24 अप्रैल को एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को बडौद तिराहा डग से डिटेन करने में सफलता मिली ,
मुख्य आरोपी सोहेल खान पर था 25 हजार का इनाम
मुख्य आरोपी पर 11 प्रकरण दर्ज है ,हथियार तस्करी ,मादक पदार्थ तस्करी ,सहित हत्या के प्रयास आपराधिक प्रकरण डग में 8 ,महाराष्ट्र में 2 बोरखेड़ा कोटा में 1 कुल 11 प्रकरण दर्ज है ,24 अप्रैल को दिन दहाड़े हत्या की वारदात को दिया था अंजाम देकर कानून व्यवस्था को दी थी चुनौती ,जिससे 24 अप्रैल शाम से ही साम्प्रदायिक तनाव उतपन्न हुआ था सोहेल खान की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है ।
झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्य आरोपी सोहेल खान के ग्राम चाचूर्णी में अवैध मकान को प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया है ,वही डग थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है ।