दतियाअपराधमध्यप्रदेश

ब्राह्मणों पर दतिया के सीएमएचओ ने की विवादित टिप्पणी, समाज ने कोतवाली घेरी,मंडेलिया निलंबित

ब्राह्मणों पर दतिया के सीएमएचओ ने की विवादित टिप्पणी, समाज ने कोतवाली घेरी

दतिया। ब्राह्मण समाज के लोगों पर की गई कथित विवादास्पद टिप्पणी का वीडियो सामने आने के बाद दतिया सीएमएचओ हेमंत मंडेलिया विरोध में घिर गए हैं। इसे लेकर शनिवार को ब्राह्मण समाज ने सड़क पर उतर कर सीएमएचओ के विरुद्ध प्रदर्शन किया।इस दौरान समाज के लोगों ने शहर में एक रैली निकाली। जिसमें सीएमएचओ मंडेलिया के विरोध में नारेबाजी की गई। रैली में शामिल लोगों ने काेतवाली को घेर लिया। जहां ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष कालकाप्रसाद दुबे के नेतृत्व में एक ज्ञापन एसडीओपी प्रियंका मिश्रा को सौंपकर सीएमएचओ मंडेलिया के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। उक्त ज्ञापन पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

इस क्रम में ब्राह्मण समाज के लोगों ने कलेक्टर निवास पर पहुंचकर सीएमएचओ के बयान पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर संदीप माकिन को भी एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उल्लेख है कि दतिया सीएमएचओ डा.मंडेलिया की टिप्पणी से जातिगत विद्वेष फैल रहा है। उन पर कार्रवाई कर सीएमएचओ का प्रभार वापिस लिया जाना चाहिए।

ज्ञापन के दौरान ब्राह्मण समाज के जौली शुक्ला, पार्षद अक्कू दुबे, पार्षद रिंकू दुबे आदि ने बताया कि सीएमएचओ द्वारा ब्राह्मणों कर्मचारियों को आफिस से हटाने और झाडू लगवाने जैसे बयान से अस्पताल में कार्यरत ब्राह्मण कर्मचारी भयभीत हैं। उन्होंने डा.मंडेलिया को तत्काल पद से हटाने मांग की। साथ ही समाज के लोगों ने कहाकि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो वे अस्पताल का घेराव कर अनिश्चितकालीन अनशन शुरु करेंगे।

बता दें कि शुक्रवार को सीएमएचओ मंडेलिया का एक वीडियो सामने आया था। जो 14 अप्रैल डा.अंबेडकर जयंती समारोह का बताया जाता है। वीडियो में अपने संबोधन में डा.मंडेलिया कहते नजर आ रहे हैं कि साढ़े तीन महीने पहले सीएमएचओ बनने के बाद आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती में उन्होंने एससी, एसटी और ओबीसी को प्राथमिकता दी। ब्राह्मण समाज के लोगों ने जब आरोप लगाए तो मैंने कहाकि किसी ब्राह्मण को हटाया नहीं है, लेकिन अब उनको हटाऊंगा।

डॉ हेमंत मंडेलिया को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित

जातिगत व्यवस्था पर टिप्पणी करने, जाति विशेष के प्रति अभद्र भाषा का उपयोग करने पर हुई कार्रवाई CMHO डॉ हेमंत मंडेलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी

संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने जारी किया आदेश CMHO दतिया का प्रभार डॉ. बी. के. वर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय दतिया को सौंपा गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}