मंदसौर जिलासीतामऊ
खेल के साथ अनुशासन एवं शिक्षा खिलाड़ीयों के जीवन जीने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है नप. सभापति श्री सोनगरा

खेल के साथ अनुशासन एवं शिक्षा खिलाड़ीयों के जीवन जीने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है नप. सभापति श्री सोनगरा

सीतामऊ – विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीतामऊ द्वारा लोक शिक्षण संचानालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर से प्राप्त स्पोर्ट्स कीट का वितरण हुआ, इस अवसर पर मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी नागूलाल मालवीय, अध्यक्षता विवेक सोनगरा सभापति पार्षद नगर परिषद सीतामऊ विशेष अतिथि मुकेश कारा संचालक आदर्श स्कूल, शिक्षक दिनेश चौहान,अशोक बंबोरिया,सुमन, खुशबू राठौर उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री नरेंद्रसिंह सिसौदिया शासकीय उमावि सुवासरा ग्राम द्वारा किया।
“इस अवसर पर उपस्थित समस्त खेल खिलाड़ीयो को शानदार प्रदर्शन करने एवं क्षेत्र एवं अपने परिवार नगर विद्यालय का नाम गौरवान्वित करने के लिए अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की गई।