नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 अप्रैल 2025 गुरुवार

///////////////////////////////////

श्री प्रताप करोसिया का नीमच दौरा कार्यक्रम निरस्‍त

नीमच 2 अप्रेल 2025, म.प्र.राज्‍य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्‍यक्ष श्री प्रताप करोसिया का नीमच जिले का आज 3 अप्रेल 2025 गुरूवार को पूर्व प्रस्‍तावित दौरा कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से निरस्‍त कर दिया गया है।

=====================

पंख अभियान के तहत लसुडी आंत्री में स्‍वरोजगार शिविर सम्‍पन्‍न

पांच हितग्राही लाभांवित

नीमच 2 अप्रेल 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार बुधवार को मनासा जनपद की ग्राम पंचायत लसुड़िया आंत्री में पंख अभियान के तहत रोजगार शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में समुदाय विशेष (बांछड़ा समुदाय) की महिलाओं और पुरुषों को शासन द्वारा संचालित विभिन्‍न स्‍वरोजगार योजनाओं की जानकारी देकर, उनका लाभ लेने की प्रक्रिया बताई गई। शिविर में पात्र हितग्राहियों का चयन कर, उन्हें संबंधित योजनाओं के दस्तावेजों की जानकारी देकर योजना से लाभांवित किया। शिविर में आचार्य विद्या सागर पशुपालन योजना में एक हितग्राही, बेक यार्ड पोल्ट्री में 4 हितग्राही लाभांवित हुए। एनआरएलएम द्वारा एक स्‍व सहायता समूह गठन की प्रक्रिया की गई। इस दौरान नोडल अधिकारी श्री वीरेंद्रसिंह ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि श्री रामदयाल गरासिया,सचिव श्री करूलाल वर्मा, पंचायत समन्‍वयक अधिकारी श्री अशोक सोनी,एनआरएलएम के श्री नरेंद्र परमार, सचिव व सहायक सचिव उपस्थित थे।

=================

संभागायुक्‍त श्री संजय गुप्‍ता ने नीमच में

राज्‍य स्‍तरीय सहकारी दुग्‍ध उत्‍पादक सम्‍मेलन की तैयारियों का जायजा लिया

संभागायुक्‍त ने दिए गर्मी को ध्‍यान में रखते हुए बेहतर प्रबंध करने के निर्देश

नीमच 2 अप्रेल 2025, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मुख्‍य आतिथ्‍य में आगामी दिनों में नीमच में राज्‍य स्‍तरीय सहकारी दुग्‍ध उत्‍पादक सम्‍मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्‍मेलन में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी विशेष रूप से उपस्थित होंगे।

सम्‍भागायुक्‍त उज्‍जैन संभाग उज्‍जैन श्री संजय गुप्‍ता ने बुधवार को नीमच में इस राज्‍य स्‍तरीय सहकारी दुग्‍ध उत्‍पादक सम्‍मेलन के सफल आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

इस सम्‍मेलन में आचार्य विद्यासागर जीवदया (गौसेवा) सम्मान योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय चयनित तीन गौशालाओं को संस्थागत श्रेणी के तीन पुरस्कार एवं चार संस्थाओं को सांत्वना पुरस्कार सहित गौसेवा के लिए व्यक्तिगत श्रेणी के तीन पुरस्कार भी मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए जाएंगे। साथ ही राज्य स्तरीय देसी नस्ल की गायों की दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता के आधार पर चयनित तीन पुरस्कार एवं भारतीय नस्ल की गायों की दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता के आधार पर चयनित दुग्ध उत्पादकों को भी तीन पुरस्कार दिए जाएंगे।

इस अवसर पर दुग्‍ध उत्‍पादक सम्‍मेलन में प्रदर्शनी भी आयोजित की जावेगी। प्रदर्शनी में सांची के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी, कुक्कुट विकास निगम की ओर से अच्छी नस्ल की गाय, भैंस, बकरी एवं अन्य उन्नत पशु नस्लों की लाईव स्टॉक प्रदर्शनी के साथ पशु चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे विभिन्न नवाचारों को प्रतिबिंबित करती हुई पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

संभागायुक्‍त श्री गुप्‍ता ने कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के साथ सम्‍मेलन स्‍थल दशहरा मैदान नीमच का निरीक्षण कर, इस राज्‍य स्‍तरीय सहकारी दुग्‍ध उत्‍पादक सम्‍मेलन की तैयारियों का अवलोकन किया। उन्‍होने दुग्‍ध उत्‍पादकों, समिति सदस्‍यों, आम नागरिकों के सम्‍मेलन स्‍थल पर बैठने की पृथक-पृथक सेक्‍टर बनाकर समूचित व्‍यवस्‍था, मंच निर्माण, प्रदर्शनी स्‍थल, पार्किंग व्‍यवस्‍था व अन्‍य आवश्‍यक प्रबंधों, व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में जानकारी ली और आवश्‍यक निर्देश भी दिए। उन्‍होने निर्देश दिए कि गर्मी को ध्‍यान में रखते हुए सम्‍मेलन में सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍था एवं बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किए जाए।

========================

जल गंगा संवर्धन अभियान

नीमच में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

नीमच 2 अप्रेल 2025, म.प्र.जन अभियान परिषद नवांकुर संस्‍था द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्वालटोली के मां सरस्वती विद्यापीठ स्कूल में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्‍य से आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया और चित्रों के माध्‍यम से जल संरक्षण का संदेश दिया। प्रतियेागिता में प्रथम छात्रा गुड़िया पिता बंसीलाल, द्वितीय नारायणी लोहार पिता बाबूलाल लोहार, तृतीय स्थान अरुण बंजारा पिता बबलू बंजारा, चतुर्थ आंचल शर्मा पिता राजवंशी शर्मा रही। जिन्‍हे प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरूस्‍कृत किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में 78 विद्यार्थियों ने लिया भाग:- इसी तरह हेल्पिंग हैंड्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी नीमच द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बुधवार को सेक्टर क्रमांक 03 में स्थित विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता एवं नारे लेखन कर जल सरंक्षण का संदेश दिया। इसमें करीब 78 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

====================

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक सम्मेलन 13 अप्रैल को नीमच में

पशुपालन एवं डेयरी राज्‍य मंत्री श्री लखन पटेल ने नीमच में

दुग्‍ध उत्‍पादन सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश

नीमच : 2 अप्रैल, 2025, प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने बुधवार को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में आगामी 13 अप्रैल 2025 को नीमच में राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक (गोपाल) सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा कर, कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

इस सम्मेलन में राज्य शासन एमपीसीडीएफ, दुग्ध संघों एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के मध्य सहकार्यता अनुबंधों का निष्पादन किया जाएगा। राज्‍य मंत्री श्री पटेल ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मुख्‍य आतिथ्‍य में नीमच में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहा, कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए स्व-सहायता समूहों के फेडरेशन, दुग्ध महासंघ, राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड व दूध उत्पादन से जुड़ी अन्य संस्थाओं को एक मंच में लाकर इनसे मार्गदर्शन लेकर आगे बढ़ें। जैविक उत्पादों सहित गौवंश जनित उत्पादों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे इन उत्पादों को समुचित बाजार मिले और इसका सबसे अधिक लाभ दुग्ध उत्पादकों को मिल सके।

सर्किट हाउस नीमच में बुधवार को आयोजित बैठक में पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीपसिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान सहित अन्‍य जनप्रति‍निधियों से केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में विस्‍तार से चर्चा की। इस मौके पर प्रमुख सचिव पशुपालन विभाग श्री उमाकांत उमराव, सचिव पशुपालन श्री सत्‍येन्‍द्र सिह, प्रबंधक संचालक दुग्‍ध संघ म.प्र., कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, पशुपालन सहित अन्‍य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में मंत्री श्री पटेल ने कहा, कि सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादन पर पांच रूपए प्रति लीटर बोनस राशि का वितरण दुग्ध उत्पादक समितियों/दुग्ध उत्पादक संघों को देने पर विचार-विमर्श किया जा रहा हैं। उन्‍होने कहा कि दूध उत्पादन में सहकारिता से अच्छे परिणाम सामने आएंगे। नीमच में होने वाले सम्मेलन में नीमच सहित उज्जैन संभाग के सभी जिलों की दुग्ध उत्पादक समितियॉं/संघों को आमंत्रित किया जा रहा है।

बैठक में पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री श्री लखन पटेल ने बताया कि सम्मेलन में आचार्य विद्यासागर जीवदया (गौसेवा) सम्मान योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय चयनित तीन गौशालाओं को संस्थागत श्रेणी के तीन पुरस्कार एवं चार संस्थाओं को सांत्वना पुरस्कार सहित गौसेवा के लिए व्यक्तिगत श्रेणी के तीन पुरस्कार भी मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए जाएंगे। साथ ही राज्य स्तरीय देसी नस्ल की गायों की दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता के आधार पर चयनित तीन पुरस्कार एवं भारतीय नस्ल की गायों की दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता के आधार पर चयनित दुग्ध उत्पादकों को भी तीन पुरस्कार दिए जाएंगे।

इस अवसर पर प्रदेश स्तरीय दुग्ध उत्पादक सम्मेलन में प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी में ब्रीडिंग की नवीन तकनीकों का प्रदर्शन होगा। इसमें सार्टेड सीमन, एम्ब्रियों ट्रांसफर टेक्नोलॉजी (इटीटी) एवं गौ-चिप जैसी नई तकनीकों का विशेष रूप से प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा पंचगव्य (दूध, दही, घी, गोबर, गोमूत्र) आधारित उत्पादों की प्रदर्शनी में बायोगैस, जैविक खाद, गौ-शिल्प, दैनिक उत्पाद की सामग्री, फिनाइल एवं पेंट आदि भी प्रदर्शित किए जाएंगे। साईलेज और हाइड्रोपोनिक्स के उत्पादन और चलित पशु चिकित्सा इकाई का प्रदर्शन भी सम्मेलन स्थल पर किया जाएगा।

पशुपालन एवं डेयरी राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभारी) श्री लखन पटेल ने कहा कि 13 अप्रैल को नीमच सम्मेलन में सांची के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी, कुक्कुट विकास निगम की ओर से अच्छी नस्ल की गाय, भैंस, बकरी एवं अन्य उन्नत पशु नस्लों की लाईव स्टॉक प्रदर्शनी के साथ पशु चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे विभिन्न नवाचारों को प्रतिबिंबित करती हुई पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

प्रारंभ में पशुपालन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने नीमच हवाई पट्टी के सामने आयोजित होने वाले राज्‍य स्‍तरीय सहकारी दुग्‍ध उत्‍पादक सम्‍मेलन के प्रस्‍तावित स्‍थल का मौका मुआयना किया। उन्‍होने जिले के विधायकगणों व जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ दशहरा मैदान का निरीक्षण कर, दुग्‍ध उत्‍पादक सम्‍मेलन की तैयारियों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, एसडीएम श्री संजीव साहू, श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, श्री हेमंत हरित, श्री मोहनसिह राणावत, श्री निलेश पाटीदार सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, पशुपालन एवं दुग्‍ध संघ के अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित थे।

=============

पंख अभियान के तहत ब्रह्मपुरा में स्वरोजगार शिविर संपन्न

नीमच 2 अप्रैल 2025, पंख अभियान के तहत रामपुरा तहसील के ग्राम ब्रह्मपुरा में एसडीएम श्री पवन बारिया की उपस्थिति में समुदाय विशेष के युवाओं के लिए स्वरोजगार शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओं के तहत समुदाय विशेष के युवाओं के स्वरोजगार के लिए प्रकरण तैयार करवाए गए। विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों ने शासन द्वारा संचालित स्‍वरोजगार योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने की प्रक्रिया भी बताई।

================

लू-तापघात से बचाव की सलाह

नीमच 2 अप्रेल 2025, देखने में आ रहा है, कि मौसम परीवर्तन के साथ-साथ तापमान में अत्याधिक वृद्धि के कारण लू तथा तापघात के प्रकरणों में वृद्धि दर्ज होने की संभावना है। मौसम विभाग के पुर्वनुमान अनुसार 15 अप्रैल 2025 के बाद से जिले तथा प्रदेश के अन्य जिलो में तापमान 40 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। साथ ही गर्म हवाओं का प्रकोप होने की संभावना है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने जिले के नागरिको को सलाह दी है, कि उक्त मौसम में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

लू तथा तापघात के लक्षण:- शरीर का तापमान बढ़ना, त्‍वचा का सुखना, मुंह तथा गला सुखना, मतली आना, जी घबराना, चक्कर आना, सिर दर्द, मासपेशियों में ऐंठन होना, बेहोशी आना, ह्दय गति का समान्य होना, सांस लेने में तकलिफ होना आदि है।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने आमजनो को अवगत कराया है, कि तापमान में वृद्धि होने पर अति आवश्यक स्थितियों में घर से बाहर निकलते वक्त शरीर को सूती कपडों के ढ़ककर रखे, खूब पानी पिए या शीतल पेय पदार्थों को सेवन करे, ओआरएस का उपयोग करे, चाय, कॉफी तम्बाकु, शराब इत्यादि का सेवन न करें। हो सके तो, ताजा तथा घर पर बना खाना ही खाए, बाहर के खाद्य पदार्थों का सेवन न करे। लू तापघात के उपरोक्‍त लक्षण होने पर घर की चिकित्सा न करे, तत्काल किसी चिकित्सक से संपर्क कर उपचार ले।

==============

नीमच जिले में 258 नवीन खेत तालाब निर्माण के लिए चिन्हित

140 से अधिक पुराने खेत तालाबों का निर्माण कार्य भी होगा पूर्ण

नीमच 2 अप्रेल 2025, जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में जल संरचनाओं के निर्माण के तहत खेत का पानी खेत में ही रहे इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक नवीन खेत तालाब और मनरेगा अंतर्गत पुराने वर्षों में स्वीकृत खेत तालाबों को अभियान चलाकर, पूर्ण करवाने की कार्रवाई की जा रही है। खेत तालाब से बरसात के मौसम में जल का अतिरिक्त प्रवाह रोक कर, खेत का पानी खेत में ही संग्रहित किया जा सकेगा। इस संग्रहि‍त पानी का उपयोग अन्य ऋतु में सिंचाई के साथ मछली पालन एवं मवेशियों के पीने के पानी के लिए भी उपयोगी रहेगा। जिले में 258 नवीन खेत तालाब निर्माण के कार्य चिन्हित कर लिए गए है साथ ही 140 से अधिक पुराने खेत तालाबों को भी पूर्ण करवाया जा रहा है। ग्रामीण जाबकार्डधारी कृषक अपने खेत में खेत तालाब बनवाने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव से संपर्क कर सकते हैं।

===================

दुग्ध उत्पादन में सहकारिता बढ़ाएं, दुग्ध उत्पादक समितियों और संघों को भी दें प्रोत्साहन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक सम्मेलन 13 अप्रैल को नीमच में

मुख्यमंत्री ने नीमच में होने वाले सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश

नीमच : 2 अप्रैल, 2025, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए दुग्ध उत्पादन में सहकारिता बढ़ाएं। इस काम के लिए गांव-गांव में उपलब्ध दुग्ध उत्पादक समितियों और दुग्ध उत्पादकों संघों को भी जोड़कर उन्हें प्रोत्साहन दें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में आगामी 13 अप्रैल को नीमच में राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक (गोपाल) सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में राज्य शासन एमपीसीडीएफ, दुग्ध संघों एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के मध्य सहकार्यता अनुबंधों का निष्पादन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में 13 अप्रैल को नीमच में होने वाले सम्मेलन की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए स्व-सहायता समूहों के फेडरेशन, दुग्ध महासंघ, राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड व दूध उत्पादन से जुड़ी अन्य संस्थाओं को एक मंच में लाकर इनसे मार्गदर्शन लेकर आगे बढ़ें। जैविक उत्पादों सहित गौवंश जनित उत्पादों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे इन उत्पादों को समुचित बाजार मिले और इसका सबसे अधिक दुग्ध उत्पादकों को हो।

बैठक में पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री उमाकांत उमराव, सचिव पशुपालन श्री सतेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादन पर पांच रूपए प्रति लीटर बोनस राशि का वितरण दुग्ध उत्पादक समितियों/दुग्ध उत्पादक संघों को देने पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दूध उत्पादन में सहकारिता से अच्छे परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि नीमच में होने वाले सम्मेलन में नीमच सहित उज्जैन संभाग के सभी जिलों की दुग्ध उत्पादक समितियों/संघों को आमंत्रित किया जाए।

बैठक में पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री श्री लखन पटेल ने बताया कि सम्मेलन में आचार्य विद्यासागर जीवदया (गौसेवा) सम्मान योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय चयनित तीन गौशालाओं को संस्थागत श्रेणी के तीन पुरस्कार एवं चार संस्थाओं को सांत्वना पुरस्कार सहित गौसेवा के लिए व्यक्तिगत श्रेणी के तीन पुरस्कार भी मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए जाएंगे। साथ ही राज्य स्तरीय देसी नस्ल की गायों की दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता के आधार पर चयनित तीन पुरस्कार एवं भारतीय नस्ल की गायों की दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता के आधार पर चयनित दुग्ध उत्पादकों को भी तीन पुरस्कार दिए जाएंगे।

प्रमुख सचिव पशुपालन श्री उमाकांत उमराव ने बताया कि प्रदेश स्तरीय दुग्ध उत्पादक सम्मेलन में प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी में ब्रीडिंग की नवीन तकनीकों का प्रदर्शन होगा। इसमें सार्टेड सीमन, एम्ब्रियों ट्रांसफर टेक्नोलॉजी (इटीटी) एवं गौ-चिप जैसी नई तकनीकों का विशेष रूप से प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा पंचगव्य (दूध, दही, घी, गोबर, गोमूत्र) आधारित उत्पादों की प्रदर्शनी में बायोगैस, जैविक खाद, गौ-शिल्प, दैनिक उत्पाद की सामग्री, फिनाइल एवं पेंट आदि भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

साईलेज और हाइड्रोपोनिक्स के उत्पादन और चलित पशु चिकित्सा इकाई का प्रदर्शन भी सम्मेलन स्थल पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को नीमच सम्मेलन में सांची के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी, कुक्कुट विकास निगम की ओर से अच्छी नस्ल की गाय, भैंस, बकरी एवं अन्य उन्नत पशु नस्लों की लाईव स्टॉक प्रदर्शनी के साथ पशु चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे विभिन्न नवाचारों को प्रतिबिंबित करती हुई पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

दुग्ध उत्पादन क्षेत्र के प्रोत्साहन के लिए भावी योजना

प्रमुख सचिव श्री उमराव ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में सहकारिता के प्रसार के लिए दुग्ध सहकारी समितियों की वर्तमान संख्या 6 हजार को बढ़ाकर 9 हजार की जाएगी। दुग्ध सहकारी समितियों से संबद्ध दुग्ध उत्पादक कृषकों को पांच रूपए प्रति लीटर बोनस दिया जाएगा। समिति स्तर से लेकर दुग्ध महासंघ तक शत-प्रतिशत कम्प्यूटरीकरण किया जाएगा।

==============

जल गंगा संवर्धन अभियान,जनसहयोग से किया जा रहा है तालाबों का गहरीकरण

मोरवन तालाब की साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ

नीमच 2 अप्रेल 2025, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव के मार्गदर्शन में नीमच जिले में जल संरचनाओं के निर्माण एवं गहरीकरण के कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में जल संसाधन विभाग नीमच द्वारा जनसहयोग से जिले के भरभडिया तालाब, धनगांव तालाब एवं नयापुराना तालाब का गहरीकरण कर मिट्टी निकालने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही मोरवन जलाशय की साफ-सफाई का कार्य भी प्रारंभ किया गया है।

=========

मोरवन बांध की नहर का पक्का निर्माण किया जाए
———————-
उजाड़ हो चुके बांध के उद्यान का विकास किया जाए डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा
—————————
नीमच । जावद उपखण्ड अंतर्गत स्थित 60 वर्ष पुराने मोरवन बांध से छोड़ी जाने वाली नहर से जावद क्षेत्र के 26 गांव की खेती सिंचित होती है। मोरवन ग्राम,जावद नगर व सरवानिया महाराज की पेयजल आपूर्ति भी मोरवन बांध से होती है।
मोरवन बांध की लगभग बीस किलोमीटर लंबी सिंचाई नहर जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण से नहर में बांध से खेती की सिंचाई के लिए छोड़े गए पानी का एक चौथाई जल रास्ते मे व्यर्थ बह जाता है। इतनी जल राशि खेतो को नहीं मिल पाती है।
उक्त जानकारी डा पृथ्वीसिंह वर्मा ने देते हुए बताया कि लंबे समय बांध की नहर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सिंचाई विभाग नहर से व्यर्थ बह जाने वाले पानी को बचाने का कोई प्रयास नहीं कर रहा है।
डॉ वर्मा ने कहा कि यदि बांध की नहर का पक्का निर्माण करवा दिया जाए तो जल का सदुपयोग सिंचाई के लिए किया जा सकता है।
बांध की नहर से 26 गांवों में दो हजार हेक्टेयर भूमि नहर से सिंचित की जाती हैं।
डॉ वर्मा ने मोरवन बांध स्थित बगीचे की हो रही दुर्दशा के बारे में बताया कि बांध परिसर में 30 वर्ष पूर्व सार्वजनिक उद्यान विकसित किया गया था। बगीचे में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई उपकरण स्थापित किये गए थे। जावद नीमच व मनासा क्षेत्र के लोग पिकनिक मनाने बांध के उद्यान में आते थे। आज देखरेख के अभाव में बांध का बगीचा उजड़ गया है। बांध के समीप नाले का पानी रोक कर वोटिंग भी चालू कर दी गई थी।
मत्स्य विभाग ने मत्स्य के बीज तैयार करने के लिए दो पौंड बनवाए गए थे।
डॉ वर्मा ने कहा कि अनदेखी व उपेक्षा का शिकार हुआ बांध का विकसित सुंदर मनोरंजक उद्यान ( पिकनिक प्वाइंट ) पूरी तरह उजाड़ हो गया है। फल फूल के पौधे भी नष्ट हो गए है।
डॉ वर्मा ने मांग की है कि बांध की नहर का पक्का निर्माण कर जल क्षति को अविलंब रोका जाए। पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से बांध के बगीचे को पुनः विकसित किया जाए,ताकि पर्यटन प्रेमी जनता फिर से मोरवन बांध पर आना शुरू कर सके।

========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}