गरोठमंदसौर जिला

पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण में विधायक श्री सिसौदिया की अध्यक्षता मे प्रमाण पत्र वितरण किए गए 

पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण में विधायक श्री सिसौदिया की अध्यक्षता मे प्रमाण पत्र वितरण किए गए 

भारत सरकार के निर्देशानुसार एवम महिला एवम बाल विकास विभाग मनदसौर के जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन मे परियोजना भानपुरा मे पोषण भी पढाई के द्वितीय बैच प्रशिक्षण के तृतीय दिवस पर ऑगनवाडी कार्यकर्ताओ को विभिन्न गतिविधीयो के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर गरोठ भानपुरा के माननीय विधायक महोदय भी उपस्थित थे उनहोने ऑगनवाडी की बहनो को जमीनी सतर पर हर घर सेवा पहुचाने का कहा कोई मी हितगराही छुटे नही तथा विभाग की सभी योजनाओ की जानकारी सभी को होनी चाहिये तथा ईन योजनाओ काषलाभ सभी हितग्राही तक पहुचना चाहिये ।प्रशिक्षित कार्यकर्ताओ को विधायक महोदय द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किये गये साथ ही उपस्थित एवम रोगी कलयाण समिति के सदसय दिनेश रूदरवाल और अमितजी उपाध्याय सचिव रोगी कल्याण समिति द्वारा भी प्रमाण पत्र वितरित किये गये ।

 

प्रभारी परियोजना अधिकारी मीता ओझा ने बताया

ऑगनवाडी मे बचचो को विभिन्न गतिविधीयो के माधयम से शिक्षा देना है ।

बाल मन को समझकर ही उनहै पढाया जाये ऑगनवाडी मे हर कोना बचचो से सम्बन्धित होना चाहिए हर कोने मे खिलौनो , पोषण एवम किताबो के लिये जगह सुरक्षित होना चाहिये। हर ऑगनवाडी मै सजावट करना है । बच्चो की उपस्थिति बढाना है ।

प्रभारी परियोजना अधिकारी ने दिव्यांगता बच्चो की शीघ्र पहचान तथा उसके बाद उनके लिये दी जाने वाली अतिरिक्त देखभाल एवम मिलने वाली योजनाओ के लाभ की जानकारी दी ।

प्रशिक्षण मे मास्टर ट्रेनर रीना झिनझोरिया ने आज 5डी दिव्यांगता के प्रकार और उनका uidi (यूनिक डिसएबिलिटी आईडेनटी कार्ड ) कार्ड बनने व उनसे उन्हे मिलने वाले लाभ के बारे मे जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम मे ब्लाक समनवयक जय सिह लोधा दवारा पोषण ट्रैकर और FRS तथा के बारे मे कार्यकर्ताओ को जानकारी दी ।एवम ऑगनवाडी को आदर्श ऑगनवाडीऔर क्रीडांगन के रूप मे तैयार करने के प्रयास करने का कहा एवम पर्यवेक्षक राजलक्षमी हाडा ने बताया कि दिव्यांग बच्चो कै लिये समय से उपयोगी शिक्षा देने के लिये कार्यकर्ताओ को कार्य करना है ।सभी ने बच्चो केलिये टीएल एम से खिलौने तैयार किये दोनो प्रशिक्षण का व्यवस्थापन कार्यालयीन स्टाफ तुषार पाण्डेय , संदीप राठौर और जीवराज यादव द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}