नीमच
पोरवाल महिला मंडल ने मनाया फाग महोत्सव

पोरवाल महिला मंडल ने मनाया फाग महोत्सव
नीमच -पोरवाल महिला मंडल नीमच द्वारा नीमच सिटी रोड स्थित कल्याणेश्वर महादेव मंदिर पर आज रंग रंगीला फाग महोत्सव मनाया गया, फूलों गुलाल से होली खेली गई शंकर पार्वती जी का स्वांग रीना पोरवाल और सुनीता डबकरा और कृष्ण और राधा का स्वांग ममता काला और रक्षा पोरवाल ने किया l फाग महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया l पोरवाल महिला मंडल की सभी महिलाएं उपस्थित रही l