निर्वाचनगरोठमंदसौर जिला

दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान में दिखाया जोश

//////////////////////////////

खुशी-खुशी व्हीलचेयर से पहुंचकर किया मताधिकार का प्रयोग

गरोठ — मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होने की बाद दिव्यांग मतदाताओं में वोट डालने को लेकर बहुत ही जबरदस्त उत्साह एवं खुशी का माहौल देखा गया है। दिव्यांग मतदाता व्हीलचेयर का सहारा लेकर मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं, तथा अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। मतदाता श्रीमती लीलाबाई पति रामचंद्र उम्र 85 वर्ष ने पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र क्रमांक 222 में मतदान किया ,

मांगीलालजी उम्र 82 मतदान केंद्र 262 बोलिया , गरोठ विधानसभा में पीडब्ल्यूडी मतदाता द्वारा आज मतदान किया गया।मदनलाल जी उम्र 77 मतदान केंद्र 260 बोलिया, विधानसभा 227 गरोठ में, मतदान केंद्र क्रमांक 195, नवीन मा.वि. भवन सगोरिया में यशोदा बाई पति बालाराम उम्र 87 वर्ष ने मतदान किया। मतदान केंद्र क्रमांक 146 बोरखेड़ी मीणा 227 गरोठ विधानसभा मे अंतर बाई भुवानी सिंह द्वारा मतदान किया गया। बद्रीलाल पिता बालमुकुंद उम्र 87 मतदान केंद्र क्रमांक 207 शामगढ़ सुवासरा विधानसभा 226 में आज मतदान किया गया । निर्मला सत्यनारायण 35 वर्ष उम्र मतदान केंद्र क्रमांक 251 खजुरीपंथ द्वारा मतदान किया गया।

मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करने के पश्चात कहा कि हमने तो अपनी मत का प्रयोग कर लिया है। और आप सभी को भी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि लोकतंत्र ने यह अधिकार सभी मतदाताओं को प्रदान किया है, तो इस अधिकार का प्रयोग हम सबको करना चाहिए।

आओ मतदान करे , लोकतंत्र के इस महापर्व में जब पीडब्ल्यूडी मतदाता एवम 80 प्लस के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते है, तो सभी मतदाताओं से मतदान करने हेतु अपील की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}