
एनिमिया मुक्त राजस्थान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का हुवा आयोजन
डग(संजय)-एनिमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षक शिक्षिका की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति सभागार मे किया गया।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास जैन ने बताया की डग ब्लाक के सभी विद्यालय से एक-एक शिक्षक को कार्यशाला मे बुलाया गया एवं उन्हे प्रशिक्षित किया गया, की किस प्रकार से एनिमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत एनिमिया रोगी की पहचान कर सकते है।
और उसको रोकने हैतु हमे क्या उपाय करना चहिए।कार्य शाला मे कोटा जोन से नितिन सक्सैना रिजानिग कोडिनेटर द्वारा आईएफए टेबलेट के डोज व उसके स्टाक के बारे मे बताया गया।
एवं प्रत्येक मंगलवार को विद्यालय मे शक्ति दिवस के आयोजन हैतु दिशा निर्देश दिये गये।
ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी धीरज जैन,ब्लाक हैल्थ सुपर वाईजर दिनेश वर्मा,बीएनओ आसमा सय्यद ने प्रशिक्षण दिया।