
व्यापारी महासंघ ताल के सदस्यों द्वारा कार्यकारिणी समिति को लेकर बैठक संपन्न
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
16 मार्च 2025 / व्यापारी महासंघ ताल के अध्यक्ष नटवर सोनी एवं सक्रिय सदस्य नरेंद्र भरगट, मनीष भोला परमार, विजय दसेड़ा, किशन परमार, अभिषेक सकलेचा, अनिकेत अन्नू देवड़ा, राहुल पांचाल, रमेश राठौड़, अनमोल भरगट, शिवनारायण सेठिया, नाहरू मंसूरी व अन्य सदस्यों की उपस्थिति में कार्यकारिणी समिति बनाने हेतु बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में महासंघ के समस्त सदस्य गणों को पदभार एवं जवाबदेही सौंपी गई एवं नगर में होने वाले आगामी कार्यक्रमो पर सदस्यों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए, तथा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
होली -धुलेंडी के अवसर पर उपस्थित समस्त सदस्यों ने आपस में एक दूसरे को गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिला कर बधाईयां व शुभकामनाएं दी।