गरोठ -इंदौर फोर लाइन कनेक्टिविटी का मार्ग प्रशस्त, शामगढ़ को मिलेगी कनेक्टिविटी

ढाबला गुर्जर के पास होगा कनेक्ट,15 मार्च के बाद होगा कार्य शुरू
शामगढ़ । नगर कि जनता कि मांग का सपना अब पुरा होने वाला है गरोठ इंदौर फोरलेन कनेक्टिविटी की घोषणा जल्द होने वाली है लंबे समय से शामगढ़ वासी इसके लिए प्रयासरत श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने भी पत्राचार के माध्यम से कनेक्टिविटी को लिए आवेदन दिए थे।
शीर्ष नेतृत्व का ध्यान आकर्षण किया गया
युवा नेता अंकित यादव ने भी इसके लिए प्रयास किए एवं उनके नेतृत्व में एक जन आंदोलन भी हुआ अपने सौम्य स्वभाव कुशलता पूर्वक नेतृत्व राजनीतिक पकड़ और संगठन से मैत्री का परिणाम यह हुआ कि शामगढ़ को गरोठ इंदौर फोर लाइन कनेक्टिविटी मिल रही है।
इसके लिए गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंदरसिह सिसोदिया ने भी सहयोग किया।
सांसद सुधीर गुप्ता एवं सुवासरा सीतामऊ विधायक हरदीप सिंह ने भी फोरलेन कनेक्टिविटी के लिए डॉ मोहन यादव से संपर्क किया एवं उन्हें शामगढ़ की भौगोलिक स्थिति के बारे में अवगत कराया एवं कनेक्टिविटी के लिए पुरजोर ढंग से मांग की।
ढाबला गुर्जर फोरलाइन कनेक्टिविटी मिलने से शामगढ़ को भारतमाला परियोजना 8 लाइन से भी कनेक्टिविटी मिल जायेगी क्योंकि डाबला में यदि कनेक्टिविटी हो जाती है तो सीधे-सीधे फोरलेन पर चढ़कर लोग गरोठ से 8 लाइन पर जा पाएंगे।यह कनेक्टिविटी शामगढ़ के इतिहास में नींव का पत्थर साबित होगी। व्यापार व्यवसाय में वृद्धि एवं चिकित्सा व्यापारिक व शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करेगी
रोजगार के नए अवसर आएंगे
नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने जन जन के लाडले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए फोर लाइन कनेक्टिविटी में अपना सहयोग करने वाले सांसद सुधीर गुप्ता विधायक हरदीप सिंह एवं गरोठ भानपुरा के विधायक चंदर सिंह सिसोदिया का आभार धन्यवाद प्रकट किया है।