विकासमंदसौरमंदसौर जिला

284 लाख की लागत से अभिनंदन नगर में बने 33/11 के.व्ही. ग्रिड का हुआ लोकार्पण

सांसदद्वय श्री गुप्ता, श्री गुर्जर व नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने किया भूमिपूजन

मन्दसौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड मंदसौर वृत्त के द्वारा कल रविवार को संजीत रोड़ पर सरस्वती शिशु मंदिर के पास लगभग 284 लाख् रू. की लागत से बने नवीन 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र (ग्रिड) का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के द्वारा वित्त पोषित आरडीडीएस योजना अंतर्गत बने इस नवीन उपकेन्द्र (ग्रिड) से अभिनंदन क्षेत्र व उसके आसपास के क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत वितरण व्यवस्था उपलब्धहोगी। कल इसी उपकेन्द्र का लोकार्पण लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर की अध्यक्षता एवं भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, क्षेत्रीय पार्षदगण श्रीमती सुनीता नंदलाल गुजरिया, आशीष गौड़, सत्यनारायण भांभी, युवा नेता गौरव अग्रवाल के विशेष आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर विद्युत मण्डल के अधीक्षण यंत्री आर.सी. जैन, कार्यपालन यंत्री दीपक बांदेल भी मंचासीन थे। अतिथिगणों ने शिलालेख पट्टिका का अनावरण कर ग्रिड के नवीन भवन का फीता काटकर एवं ग्रीड का पूजन कर लोकार्पण किया।
लोकसभा सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार हिन्दू मुसलमान का भेद किये बिना सबका साथ सबका विकास का मंत्र लेकर काम कर रही है। मैं सभी वर्गों से अपील करता हॅॅ हिक वे जाति धर्म का भेद छोड़ राष्ट्रवादी विचारधारा वाली भाजपा के हाथ मजबूत करे। आपने इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल पर देशभर में सौर उर्जा के लिये की जा रही पहल की जानकारी दी और कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये केन्द्र सरकार जो काम कर रही है उसे समझे और उनकी योजनाओं का लाभ ले। आपने इस मौके पर संसदीय क्षेत्र में चिकित्सा क्षेत्र, सिंचाई के क्षेत्र व हवाई यात्रा सुविधा को भी विस्तार से अवगत कराया।
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने कहा कि अभिनंदन क्षेत्र में इस विद्युत उपकेन्द्र की सुविधा मिलने से पूरे क्षेत्र को लाभ होगा तथा इसका लाभ जग्गाखेड़ी, लालघाटी, भून्याखेड़ी सहित आसपास के सभी क्षेत्रों को मिलेगा। नपा अमृत 2 योजना के अंतर्गत अभिनंदन क्षेत्र में 2 पेयजल टंकियों का निर्माण कराने जा रही है। जिससे यहां पेयजल के प्रेशर की जो समस्या है उसका स्थायी समाधान हो जायेगा। आपने इस मौके पर सूर्य घर योजना की भी जानकारी दी और कहा कि 3 करोड़ घरों को इस योजना से जोड़ने की योजना केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के द्वारा बनाइ्र गई है।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि इस ग्रीड के बनने से इस क्षेत्र में कम वाल्टेज के कारण जो परेशानी आती थी उसका समाधान हो जायेगा। मैं इस मौके पर क्षेत्र के तीनों पार्षदगणों सत्यनारायण भांभी, आशीष गौड़ एवं सुनीता गुजरिया को बधाई देती हूॅ। कार्यक्रम में अधीक्षक यंत्री श्री आर.सी. जैन ने कहा कि इस  ग्रिड  के बनने से प्रत्यक्ष रूप् से 4500 उपभोक्ता तथा अप्रत्यक्ष रूप से 10 हजार उपभोक्ता केा लाभ होगा। कार्यपालन यंत्री श्री दीपक बाण्देल ने कहा कि 284 लाख रूपये की लागत से बने इस ग्रिड की क्षमता से पूरे अभिनंदन क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों को लाभ मिलने वाला है। विद्युत मण्डल की ओर से मैं सभी क्षेत्रवासियों को इसके लिये बधाई देता हॅॅॅू क्योंकि कार्यक्रम में पूर्व पार्षद बाबा पंचोली, अरविन्द पाटीदार, नंदलाल गुजरिया भी उपस्थित थे। संचालन भगवानदास विजयवर्गीय ने किया। उक्त आशय की जानकारी विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यपालन यंत्री दीपक बांदेल ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}