
नीमच। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के स्वामित्व में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पेशेवर लेखा निकाय और भारत की सबसे बड़ी लेखा संस्था है। गत दिवस नीमच ब्रांच के साल 2025-26 के लिए चुनाव संपन्न हुवे। नई टीम के गठन अध्यक्ष पद पर वी के जैन, उपाध्यक्ष निरंजन देव पाटीदार, सचिव भावेश सिंहल, कोषाध्यक्ष राजकुमार गोयल, सिकासा अध्यक्ष दीप्ति जिंदाणी, व एग्जीक्यूटिव मेंबर मनोज पाटीदार निर्वाचित हुवे है।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष अध्यक्ष व सचिव ने सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और शाखा की पेशेवर शिक्षा, कौशल विकास और सीए छात्रों के लिए बेहतर अवसरों की पहल को और मजबूत करने का संकल्प लिया। उन्होंने उच्च शैक्षणिक मानकों को बनाए रखने और सभी हितधारकों के लिए सहयोगी वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही कहा कि वे सभी सदस्यों के सहयोग से आईसीएआई के विकास और संगठन को सशक्त बनाने के लिए मिलकर कार्य करेंगे। भविष्य के अवसर आने वाले चैलेंजेस के साथ ब्रांच के सर्वांगीण विकास जिसमें मेंबर्स और स्टूडेंट्स के हित में कार्य हो सके यही प्रयास रहेगा।
ज्ञात हो की गत माह नीमच में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में बदलाव हुआ था। जिसमे बताया था की नवगठित बोर्ड का मुख्य उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और इस क्षेत्र में अध्ययनरत छात्रों को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करना है।