श्री आनंद धाम तीर्थ घसोई में 14 वां वार्षिक ध्वजारोहण महोत्सव मनाया गया

श्री आनंद धाम तीर्थ घसोई में 14 वां वार्षिक ध्वजारोहण महोत्सव मनाया गया

विधि कारक पंकज जैन झारडा के द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। ध्वजारोहण से पहले मंदिर में सत्तारभेदी पूजन का आयोजन हुआ। मूल नायक भगवान श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ, आदिनाथ भगवान एवं महावीर स्वामी भगवान के साथ गुरु मंदिर, पद्मावती माता मंदिर, अधिष्ठायक देव- देवी मंदिर, मणिभद्र स्वामी मंदिर के शिखर पर भी ध्वजा लहराई गई। सुबह 10:00 बजे जैसे ही विधि कारक ने मंत्रोच्चार के साथ विधि संपन्न करवाई उपस्थित श्रावक श्राविकाओं ने शिखर पर ध्वजा चढ़ते ही भगवान के जयकारों और नृत्य के साथ हर्ष व्यक्त किया। इसके बाद मंदिर में शांति पाठ के साथ भगवान की आरती उतारी गई। ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद में उपाश्रय भवन में अनुमोदना सभा का आयोजन हुआ। जिसमें ध्वजा के लाभार्थियों और अन्य चढ़ावे में लाभ लेने वाले परिवारों का तीर्थ पेढ़ी द्वारा बहुमन किया गया। इस अवसर पर तीर्थ पेढ़ी अध्यक्ष खुबीलाल राठौड़, उपाध्यक्ष एवं मैनेजिंग ट्रस्टी महावीर सुराणा सचिव कमल जैन, सहसचिव संजय जैन, कोषाध्यक्ष मांगीलाल जैन, ट्रस्टी फतेहचंद्र रांका , दिलीप भंडारी, सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
ध्वजारोहण लाभार्थी- मूलनायक श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान- खुबीलाल राठौड़ परिवार मुम्बई,.श्री आदिनाथ भगवान- रंजन बेन धीरजलाल हरिया मुम्बई। श्री महावीर स्वामी भगवान- दिलीप मुथा परिवार चेन्नई।श्री ह्रींकार सूरीश्वर गुरु मंदिर- श्री पन्नालाल भंडारी परिवार मुम्बई।पद्मावती माता मंदिर- फतेहचंद नगराज रांका परिवार पुणे परिवार रहें।