नीमचमध्यप्रदेशराजनीति

प्रह्लाद पटेल के बयान से भाजपा का दम्भी एवं राजशाही चेहरा उजागार – इंजी नवीन कुमार अग्रवाल 

डबल इंजन सरकार से प्रहलाद पटेल को हटाने एवं माफ़ी मांगने की मांग

नीमच /भोपाल 2 मार्च। खुद वोट मांगने जाये तो भिखारी नहीं जनता के काम न होने पर आवेदन दे तो भिखारी ? क्या बात है प्रहलाद पटेल जी जनता से इतनी नफरत कहा से सिखते हो क्या भाजपा के संगठन में आप को यही सिखाया जाता है की जब चुनाव आये तो खुद वोट की भीख मांगी और भीख मिलने पर चुनाव जीतने के बाद उसी भीख देने वाली प्रजा को भिखारी बोल कर अपना दम्भी और राजशाही चरित्र उजागर करो। उक्त तंज कसते हुआ आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने प्रह्लाद पटेल पर कटाक्ष करते हुए कहा की आपके इस बयान से भाजपा का असली चेहरा और चरित्र उजागर हो गया है की वो सत्ता मिलने के बाद अपने दलालो को छोड़कर आम जनता से कितनी नफरत का भाव रखती है

अग्रवाल ने कहा की एक सभ्य समाज में इस प्रकार का बयान देना अत्यंत खेदजनक है और एक काबीना मंत्री द्वारा प्रदेश की जनता को मंच के माध्यम से भिखारी कहना कहा तक उचित है ? क्या भाजपा अपने नेताओं को इसी प्रकार की शिक्षा देती है की समाज से नफरत करो और उन्हें जो जबान पर आये वो बोल दो? इस बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा आज दिनांक तक माफ़ी न मांगना और प्रह्लाद पटेल पर अभी तक कोई कार्ववाही न करना स्पष्ट दर्शाता है की भाजपा की मानसिकता आम जन के प्रति किस प्रकार की है।

अग्रवाल ने कहा की 20 सालो के सत्ता सुख ने भाजपा के नेताओ को दम्भी और राजशाही प्रवति में परिवर्तित कर दिया है जो इस प्रकार का बयान देकर प्रदेश के 8 करोड़ नागरिको का अपमान कर रहे है। दूसरी और यह भाजपा को सोचना चाहिए की जब मध्यप्रदेश में 21 सालो से डेढ़ साल छोड़कर भाजपा का शासन रहा तो क्यों आज भी भाजपा के पास हजारो आवेदन लीगल कार्य न होने के आ रहे है जिसे माननीय मंत्रीजी भीख कह रहे है। जब इतने आवेदन मंत्रीजी के अनुसार भीख के रूप में आ रहे है तो भाजपा ने इन सालो में क्या किया ? क्यों जनता के काम जीतने के बाद नहीं हो रहे है । यह भाजपा नेतृत्व को सोचना चाहिए।

अग्रवाल ने कहा की एक और जनता अपने खून पसीने की कमाई में से लगभग विभिन प्रकार से 50 प्रतिशत टैक्स दे रही है और उस टैक्स के बदले नेता अधिकारी बिजली, पानी ,बंगला , नौकर चाकर , विभिन्न प्रकार के भत्ते ,गाड़ी डीजल, खाना सब फ्री में ले रहे है तो उसको प्रह्लाद पटेल क्या भीख नहीं बोलेंगे ? क्या वो जनता द्वारा दी गई भीख नहीं है जिसका उपयोग राजनेता और अधिकारी गण कर रहे है ?

अग्रवाल ने प्रेस नोट के माध्यम से डबल इंजन की मोदी यादव सरकार से तुरंत प्रह्लाद पटेल को मंत्री पद से हटाने और प्रदेश के नागरिको से माफ़ी मांगने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}