गायत्री परिवार व वर्क संस्था द्वारा पशुपतिनाथ बावड़ी पार्क में सफाई अभियान चलाया

गायत्री परिवार व वर्क संस्था द्वारा पशुपतिनाथ बावड़ी पार्क में सफाई अभियान चलाया
मन्दसौर। गायत्री परिवार ने दो घण्टे सफाई अभियान चलाकर पार्क में कचरा व घास की सफाई की। कचरे का ढेर लगाकर उसे बाहर निकालने हेतु मंदिर प्रबंधक को अवगत कराया। महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर श्रमदानियों ने मंदिर पार्क को साफ किया गया।श्रमदानियों ने कहा कि सर्वे से पता चलता है कि गंदगी बिमारियों की जड़ है इसके लिये सभी सामाजिक संगठनों को स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभाकर नगर को बावड़ियों, तालाबों, नदी, बगीचों व सार्वजनिक स्थलों को साफ करना चाहिए जिससे बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। शासन प्रशासन को गंदगी फैलाने वालों पर चालानी कार्यवाही करना चाहिए जिससे गंदगी करने वालों में खौफ रहे।स्वच्छता अभियान के हर्ष शर्मा ने कहा कि गायत्री परिवार व वर्क संस्था हर सप्ताह सफाई अभियान नगर में चला रही है। जिससे सभी को जुड़ना चाहिये। दो घण्टे समय निकालकर जल बचाओ अभियान, बावड़ी तालाब नदियों की साफ सफाई देखरेख अभियान में सहयोग प्रदान करे।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये सफाई अभियान को जन अभियान का रूप मिलना चाहिये। हर विभागों के परिसर में भी सप्ताह में एक बार स्वच्छता अभियान चलाना चाहिए।बाबूलाल चौहान ने कहा कि जनहित के अभियानों से जुड़कर व्यक्ति के मन में अच्छे विचारों का प्रवाह होता है। सभी के साथ एक अच्छे कार्य की आदत पड़ती और पर्यावरण भी शुद्ध रहता है। एक जनसंदेश जाता है, जनजागृति आती है। आपने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासन को डस्टबिन लगाना चाहिये ताकि व्यक्ति कचरा उसमें डाले।डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि श्रमदान में भाग लेकर अच्छा लगा है। दो घण्टे श्रमदान किया व पशुपतिनाथ मंदिर बावड़ी पार्क में झाड़ू निकालकर गंदगी साफ की है।वर्क संस्था के फिरोज हुसैन ने भी पार्क में श्रमदान किया। आपने कहा कि गायत्री परिवार से जुड़कर नेक कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।पतंजलि योग गुरू ने कहा कि श्रमदान करने से भी योग होता है। एक घण्टे श्रमदान करने से जहां सफाई होगी वहीं कमर दर्द भी नहीं होगा।रमदान में प्रकाशचन्द्र गोड़, डॉ. राधेश्याम शर्मा, पतंजलि योग गुरू बंशीलाल टांक, गायत्री परिवार सदस्य योगेशसिंह सोम, हर्ष शर्मा, बाबूलाल चौहान, मोहन वर्क संस्था के फिरोज हुसैन, जाफर आदि ने श्रमदान किया।