रतलामतालराजनीति

कांग्रेस ने राम के अस्तित्व को नकारा आज उनका अस्तित्व संकट में आ गया है- अनिल फिरोजिया

 

 

ताल –शिवशक्ति शर्मा

मनमोहन सिंह की सरकार के मंत्री कपिल सिब्बल ओर कांग्रेस नेताओं ने कोर्ट में हलफनामा देकर श्री राम जी को काल्पनिक बताकर उनके अस्तित्व पर सवाल उठाए थे। राष्ट्र नायक प्रभू श्रीराम चंद्र जी के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस आज अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है।

ये बात उज्जैन -आलोट संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी व सांसद अनिल फिरोजिया ने आलोट विधानसभा में जनसम्पर्क के दौरान आयोजित चौपाल सभाओं में कही।

मोदीराज में 500 वर्षों का संघर्ष न्यायिक तरीके से समाप्त हुआ और राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ ।

फिरोजिया ने कहा कि ये चुनाव सनातन विरोधियों व सनातनियों के बीच है। प्रधानमंत्री मोदी जी के राज में 500 वर्षों का संघर्ष समाप्त हुआ एवम् श्रीराम में आस्था रखने वाले प्रत्येक सनातनी के सम्मान को बढ़ाने का कार्य हुआ है। इसलिए ये चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है। ये चुनाव भारत को आर्थिक रूप से दुनिया की तीसरी शक्ति बनाने का मार्ग प्रशस्त करने वाला चुनाव है, ये चुनाव भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने की दिशा में आगे बढ़ाने वाला चुनाव है। मैं तो निमित्त मात्र हूं।

सांसद फिरोजिया ने गुरुवार को आलोट के बरखेड़ा व ताल मंडल के दर्जनभर से अधिक गावों में पहुंचकर चौपाल सभाओ को सम्बोधित किया। इस दौरान सभी जगह मतदाताओं ने फिरोजिया का गर्म जोशी से स्वागत किया।

 राष्ट्रीय मुद्दों के साथ स्थानीय मुद्दों पर भी फोकस करते हुए 

फिरोजिया ने अपनी सभाओं में जहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बात की वही वे स्थानीय स्तर पर किए गए कार्यो को भी उल्लेख किया । उन्होंने इस दौरान बताया कि राजस्थान व मप्र सरकार के बीच नदियों के जल को लेकर हुए समझौते का लाभ आलोट क्षेत्र की जनता को भी मिलेगा। यहां नर्मदा, चम्बल, काली सिंध योजना का लाभ भी मिलेगा। इस दौरान फिरोजिया ने आलोट में बनने वाले नवीन रेलवे स्टेशन व 100 बिस्तर के अस्पताल स्वीकृति की भी जानकारी मतदाताओं को दी।

ये रहे उपस्थित-

विधायक डॉक्टर चिंतामणि मालवीय, कालूसिंह परिहार, नंदन जैन, दिनेश कोठारी, राकेश दायमा,शांतिलाल पाटीदार, भारत सेन ,हरिसिंह गुर्जर, युवराज जादौन, पर्वतसिंह गुर्जर, विजय वैद्य रमेश मालवीय, विक्रमसिंह आंजना, कृष्णा उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विधानसभा भाजपा मीडिया प्रभारी दिनेश त्रिवेदी ने दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}