शिवरात्रि पर भगवान शिव का महाअभिषेक, महायज्ञ, विशाल शोभायात्रा, महाआरती का आयोजन

28 को विशाल भण्डारा
मल्हारगढ(गोपाल मालेचा) -शिवरात्रि पर मल्हारगढ के चौमुखेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा । प्रातः 8 बजे से चौमुखेश्वर महादेव का पंडित रवि शर्मा द्वारा मंत्रो व श्लोकों के साथ अभिषेक करवाया गया । दोपहर 2 बजे से महायज्ञ में आहुतियां दी गई । शाम 4 बजे से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः चौमुखेश्वर महादेव मंदिर पहुची । शोभायात्रा में भगवान चौमुखेश्वर महादेव की प्रतिमा को विराजित कर रथ को भक्तो द्वारा खिचा गया । बच्चों, महिलाएं, युवा ढोल की थाप पर नृत्य करते व जयकारे लगाते हुए चल रहे थे । शोभायात्रा का नगर में जगह जगह कई संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । शोभायात्रा का चौमुखेश्वर महादेव मंदिर पहुचने के बाद महाआरती का आयोजन किया गया बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया । दिनांक 28 फरवरी को चौमुखेश्वर महादेव मंदिर पर विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जा रहा है । मंदिर समिति ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि भण्डारे में अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर भोजन प्रसादी के कार्यक्रम को सफल बनावें इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित तजे ।
बड़वाले बावजी के सेवादार ओर सद्भावना समिति के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत- शिवरात्रि पर चौमुखेश्वर महादेव मंदिर की शोभायात्रा मल्हारगढ बस स्टैंड पहुचने पर बड़वाले बावजी के मुख्य सेवादार राजेन्द्रपूरी गोस्वामी, विरेंद्र राठौर, राजेंद्र राठौर, किशोर माली, राकेश गिरी, मनीष केसरिया, विकास प्रजापति, अरविंद केसरिया, राजवीर धनगर, प्रमेश सोनावत, गोपाल मालेचा, देवीलाल राठौर, राघव पूरी सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे । वही सद्भावना समिति के सदस्यों ओमप्रकाश बटवाल, रमेश विजयवर्गीय, राधेश्याम बैरागी, विष्णुपुरी गोस्वामी, छगनलाल तंवर, हेमंत गुप्ता, दरबारसिंह राठौड़,पंकज शर्मा, दिलीप तिवारी ने भी पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया ।