सीतामऊ की वैष्णवी अरुण गुप्ता का राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता कोलकाता (पश्चिमी बंगाल) में चयन

सीतामऊ की वैष्णवी अरुण गुप्ता का राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता कोलकाता (पश्चिमी बंगाल) में चयन
मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं भारतीय बास्केटबॉल एसोसिएशन सचिव कुलविंदर गिल के मार्गदर्शन में बास्केटबॉल यूथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एम.आई.टी.ग्वालियर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर वैष्णवी गुप्ता का चयन राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कोलकाता भाग लेगी इस राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए वैष्णवी गुप्ता ने सीतामऊ बास्केटबॉल मैदान से ही अभ्यास शुरू किया और कठिन मेहनत के परिणाम से आज सीतामऊ एवं जिले का नाम रोशन किया है।
इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी मंदसौर श्री बंशीलाल बारीवाल ,जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी श्री विजेन्द्र देवड़ा, विकासखंड प्रभारी श्री नितेश मकवाना, ब्लॉक खेल प्रशिक्षक श्री नरेंद्रसिंह सिसौदिया, श्री संजय चौहान पीटीआई पैरामाउंट सीतामऊ, श्री हरीश टेलर पीटीआई सीतामऊ पब्लिक स्कूल सीतामऊ, श्री जैनुल आबेदीन पीटीआई जे.के. पब्लिक स्कूल सीतामऊ, श्री आदित्य सेठिया पीटीआई , कु.दीक्षा सेन पीटीआई , योग गुरु श्री हीरालाल परमार , श्री राजेंद्र राठौर सांसद प्रतिनिधि एवं बास्केटबॉल क्लब सीतामऊ की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।