मंदसौरमध्यप्रदेश

रासेयो स्वयंसेवकों ने होरी हनुमान मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्य किया 

शिविर के चतुर्थ दिवस पर रासेयो इकाई एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वाधान से भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

पी.एम. कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ.जे.एस. दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि रासेयो शिविर के चतुर्थ दिवस में देवस्थान होरी हनुमान मंदिर परिसर में स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया एवं परिसर को प्लास्टिक मुक्त किया।
सायं काल शिविर में रासेयो इकाई एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वाधान से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। युवा सरपंच मधुसूदन पाटीदार, रासेयो जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य, लॉ कॉलेज मंदसौर के प्राचार्य डॉ. विनोद पाटीदार, प्रो. ऋतु शर्मा एवं प्रो. प्रहलाद भट्ट ने रासेयो इकाई एवं ग्राम पंचायत की तरफ से कवियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया । साथ ही ग्राम पंचायत रिछा लाल मुँहा के सरपंच द्वारा कवियों को 21,000 रु. प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया।
कवि सम्मेलन में संचालन दशपुर साहित्य मंच के अध्यक्ष कवि मोहित गोस्वामी ने किया। कवियों का परिचय स्वयंसेवक अर्पित परमार ने करवाया। साथ ही कवि योगेश शर्मा, दिव्यांश जैन, यशवंत पाटीदार, चेतन कृष्ण शास्त्री, अंकित सोनी, विकास सेन, डी.जे.सिंह, पुलकित नागर, विनोद 9560, सुनील वैष्णव, अमृतलाल माली, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललिता लोधा आदि द्वारा विभिन्न विषयों जैसे देश भक्ति , हास्य , वीर रस, समसामयिक मुद्दों, आतंकवाद के विरुद्ध जागरूकता आदि विषयों पर कविता प्रस्तुत की गई। कवियों द्वारा मालवी भाषा में प्रस्तुति दी गई,जो कि अत्यंत मनमोहक थी। अंत में आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य ने माना। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणवासी उपस्थित रहें।
प्रातः काल में प्रभात फेरी निकाली गई। परियोजना कार्य के अंतर्गत शासकीय विद्यालय रिछा लाल मुंहा के सामने स्थित मुख्य सड़क पर स्वच्छता कार्य किया एवं सड़क के आस पास स्थित वृक्षों के आसपास क्यारियों का निर्माण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}