समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 26 फरवरी 2025 बुधवार

जनसुनवाई में 57 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए
रतलाम 25 फरवरी 2025/जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने जनसुनवाई के 57 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए। इस अवसर पर एसडीएम श्री विवेक सोनकर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री राधा महंत ने भी जनसुनवाई की।
जनसुनवाई में खातीपुरा रतलाम निवासी धापू भाई ने आवेदन दिया कि उसके पुत्र शांतिलाल द्वारा भरण पोषण की राशि नहीं दी जा रही है, आवेदन पर एसडीएम रतलाम को कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए। ग्राम कोटडा तहसील सैलाना निवासी विनू राज राठौड़ ने अनुकंपा नियुक्ति का आवेदन दिया जो कार्रवाई के लिए कलेक्ट्रेट की शाखा को प्रेषित किया गया। आवेदक जगदीश निवासी मंडावल ने उसके पट्टे की भूमि की नपती नहीं किए जाने तथा पटवारी द्वारा सीमांकन नहीं किए जाने के कारण पीएम आवास के लाभ से वंचित रहने की शिकायत की। आवेदन पर एसडीएम आलोट को कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए। आवेदक रामेश्वर निवासी साला खेड़ी ने गांव में फोर लाइन से गांव के ओटले तक सड़क नहीं बनने की शिकायत की, इस कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। निराकरण के लिए जनपद रतलाम को निर्देश जारी किए गए।
ग्राम काचला निवासी पूजा खाट ने शिकायत में बताया कि कॉलेज आफ नर्सिंग सैलाना में उसने प्रवेश लिया, फीस 69000 जमा भी कर दी परंतु 4 साल बाद भी ना तो कॉलेज में पढ़ाई समय पर होती है न ही परीक्षा ली जा रही है। जब परीक्षार्थी अपने दस्तावेज वापस मांगते हैं तो डराया धमकाया जाता है। आवेदक की कॉलेज की फीस और दस्तावेज वापस दिलवाया जाए। आवेदन पर मेडिकल कॉलेज रतलाम के डीन को कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए। ग्राम पंचायत बेड़डा तहसील सैलाना के उपसरपंच द्वारा शिकायत की गई की ग्राम पंचायत में ग्राम सभाएं आयोजित नहीं होती है। पंचायत सचिव अनुपस्थित रहता है शिकायत पर सैलाना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को साथ दिवस में कार्रवाई का रिपोर्ट के लिए निर्देशित किया गया। ग्राम बोदीना के श्यामलाल पाटीदार ने शिकायत में बताया कि उसकी निजी भूमि जो पंचायत रिकॉर्ड में भी दर्ज है, जमीन को ड्रोन सर्वे में शासकीय इंद्राज कर दिया है। पटवारी से शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया। आवेदन पर संबंधित तहसीलदार को निर्देश जारी किए गए।
रतलाम राम रहीम नगर निवासी नसरीन ने आर्थिक सहायता तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का आवेदन किया जो कमिश्नर नगर निगम को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया। ग्राम डेलनपुर के मनीष पाटीदार ने आवेदन में बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बैंक खाते से अनाधीकृत रूप से 70000 रुपए की चोरी हो गई है शिकायत पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए।
==============
जनसुनवाई में दौलत राम की समस्या का निराकरण हुआ
रतलाम 25 फरवरी 2025/रतलाम जिले में जनसुनवाई आमजन की समस्याओं के निराकरण में कारगर साबित हो रही है। विगत दिनों ग्राम बिलपांक निवासी दौलतराम पाटीदार अपनी समस्या को लेकर जनसुनवाई में आए। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्या का निराकरण समय सीमा में कर दिया।
दौलत राम ने शिकायत में बताया था कि उसका खेत धराड़ अंतर्गत बिलपांक रोड पर स्थित है, खेत में सिंचाई के लिए एक ट्यूबवेल विद्युत कनेक्शन सहित स्थापित है। ट्यूबवेल के ऊपर से विंड पावर की 33 केवी लाइन गुजर रही है। जब ट्यूबवेल की मोटर खराब हो जाती है तो मोटर को निकाला जाना संभव नहीं होता है। आवेदक दौलत राम ने 33 केवी लाइन को हटाए जाने का अनुरोध किया था।
आवेदन पर कलेक्टर श्री बाथम द्वारा विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को दौलत राम की समस्या के निराकरण के निर्देश देने पर विद्युत अधिकारियों द्वारा मौका निरीक्षण किया गया इसके बाद संबंधित कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी के संबंधित प्रतिनिधियों से संपर्क कर विद्युत लाइन जो काफी नीचे थी इसकी हाईट ऊंची करवा दी गई। इससे दौलत राम की समस्या का निराकरण हो गया दौलत राम ने लिखित में भी बता दिया है कि वह कार्रवाई से संतुष्ट है, उसके द्वारा इस बाबत सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत नंबर 30291864 की गई थी। निराकरण के पश्चात सीएम हेल्पलाइन की शिकायत भी संतुष्टि पूर्वक 15 फरवरी को बंद कर दी गई।
जनसुनवाई ने अशोक बाथम की समस्या का भी निराकरण अतिशीघ्र
इसी प्रकार विगत दिनों रतलाम निवासी अशोक बाथम ने अपने शिकायती पत्र में जनसुनवाई के दौरान बताया कि ग्राम धोशवास से बांगरोद में स्थित 33 केवी बड़ी लाइन से बांगरोद में विद्युत आपूर्ति होती है। उक्त लाइन बांगरोद स्थित तालाब के बीच से होकर गुजर रही है, जिसके चार विद्युत पोल तालाब के मध्य में स्थापित हैं जिनमें से एक विद्युत पोल की नींव अत्यंत कमजोर हो गई है। इस कारण विद्युत पोल तेज हवा में हिलता है पूरी लाइन झूलती है, कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। तालाब में ग्रामीण आते हैं, मवेशी पानी पीते है,ं मछली पालन भी होता है, गिरने की कगार पर खड़े पोल से गंभीर दुर्घटना का खतरा है। अशोक के आवेदन पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा विद्युत वितरण कंपनी अधीक्षक यंत्री को निर्देश जारी किए गए थे। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने मौका निरीक्षण किया, समस्या गंभीर पाए जाने पर 33 केवी लाइन को तालाब के मध्य से हटाकर तालाब के किनारे पर स्थानांतरण के लिए 6 लाख 5 हजार रुपए का एस्टीमेट बनाकर स्वीकृत किया गया। लाइन शिफ्टिंग के लिए कार्य आदेश भी जारी किया जा चुका है, शीघ्र ही काम पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रकार जनसुनवाई से अशोक बाथम तथा अन्य ग्रामीणों की समस्या का भी अति शीघ्र निराकरण होने वाला है।
=============
प्रबंध विकास प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
रतलाम 25 फरवरी 2025/उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के प्रायोजन में रतलाम जिले के उद्यमी एवं प्रबंधक/कर्मचारीयों खासकर रतलामी सेव नमकीन एवं ज्वेलरी के क्षेत्र में कार्यरत उद्यमियों हेतु पांच दिवसीय प्रबंध विकास कार्यक्रम वेब पोर्टल मेनेजमेंट एवं डिजिटल मार्केटिंग विषय पर 28 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिये निर्धारित शैक्षणिक योग्यता न्युनतम 8 वी पास आयु 18 वर्ष से अधिक हो।
कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमी को लाभ कमाने की दृष्टि से उत्पादन बढ़ाने हेतु प्रबंधकीय क्षेत्र की जानकारियां प्रदान करना है। जिससे प्रबंधक/कर्मचारी निर्णय लेने की क्षमता विकसित कर सके एवं नये उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमी को प्रशिक्षित कर्मचारी प्राप्त हो जिससे उद्योगों को कम से कम समय में अधिक लाभ अर्जित हो सके एवं आधुनिक संसाधनों के बारे में प्रेरित कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करना है।
प्रशिक्षण में एक सप्ताह का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जावेगा जिसमें वेब मैनेजमेंट की मूल बाते, पोर्टल डिज़ाइन एवं डेवलपमेंट व आवश्यक तकनीक, डिजिटल मार्केटिंग क्यों कैसे करे, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया मार्केटिंग एवं ईमेल मार्केटिंग, मोबाईल मार्केटिंग शामिल किया जावेगा साथ ही शासकीय योजनाओं एवं वित्तीय सहायता संबंधी योजनाओं की जानकारी जैसे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांती योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि एवं रतलाम जिले में स्थापित किये जा सकने वाले उद्योगो की जानकारी आदि मार्गदर्शन शामिल होगा। प्रशिक्षण हेतु ट्रेड में 30 स्थान निश्चित है।
आवेदन प्राप्ति एवं जमा करने हेतु उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) के जिला समन्वयक श्री विजय चौरे से मोबाईल नम्बर 9827214711 पर सम्पर्क कर सकते है या जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र आनंद कालोनी रतलाम में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी एवं निर्धारित आवेदन पत्र में पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र व उद्यम आधार के साथ अंतिम तिथि 27.02.2025 तक आवेदन जमा कर सकते है।
===========
ग्राम पंचायत जामथून सरपंच को धारा 40 के तहत पद से पृथक किया
रतलाम 25 फरवरी 2025/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शृंगार श्रीवास्तव ने विभिन्न अनियमितताओं के कारण जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत जामथून के सरपंच कचरू डाबी को कर्तव्य के निर्वहन में अवचार का दोषी पाए जाने के कारण मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत सरपंच ग्राम पंचायत के पद से पृथक कर दिया है। उक्त अधिनियम के तहत पद से पृथक व्यक्ति ऐसी किसी भी पंचायत का सदस्य नहीं रहेगा जिसका कि वह सदस्य है। ऐसा व्यक्ति अधिनियम के अधीन निर्वाचन के लिए 6 वर्ष की कालावधि के लिए निरर्हित भी हो जाएगा।
जारी आदेश में बताया गया है कि सरपंच द्वारा पदीय दायित्वों का सम्यक रूप से निर्वहन नहीं करते हुए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की अनियमितताए एवं लापरवाही स्वच्छंदचारिता एवं उदासीनता बरती गई है जिसके संबंध में शिकायतकर्ताओं द्वारा शिकायत की गई है।
=============