विभिन्न समस्याओं को लेकर के मंदसौर कलेक्टर कार्यालय मे जनसूनवाई के दौरान तालाबंदी करेंगे दिव्यांग

विभिन्न समस्याओं को लेकर के मंदसौर कलेक्टर कार्यालय मे जनसूनवाई के दौरान तालाबंदी करेंगे दिव्यांग
टकरावद (पंकज जैन )मल्हारगढ़ तहसील के कित्तुखेड़ी निवासी दिव्यांग शैतानसिंह राठौड ने बताया की ग्राम पंचायत कित्तुखेड़ी मे दिव्यांगों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा जैसी अनेक समस्या जैसे
1:-दिव्यांग विधवा वृद्धा की अनदेखी करना 2- पीएम आवास में दिव्यांगों को प्राथमिकता नहीं देना3 – झारडा पटवारी द्वारा मृतक नामांतरण नहीं करना4 पीएम आवास प्लस में लोगों के नाम नहीं जोड़ना व प्रताड़ित करना5-ग्राम पंचायत कित्तुखेड़ी में पंचों से राय नहीं लेना नही ग्राम सभा की बैठक करना को लेकर के मंदसौर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर तालाबंदी की जावेगी दिव्यांग शैतान सिंह राठौड ने सभी दिव्यांगों, विधवा महिलाओ से अधिक से अधिक संख्या मे मंदसौर पधार कर कलेक्टर कार्यालय मे तालाबंदी करने की अपील की