
कुकड़ेश्वर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न, महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों पर चर्चा
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर- आगामी त्योहारों और महाशिवरात्रि मेले को लेकर कुकड़ेश्वर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, नगर के गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों की उपस्थिति रही।
बैठक में मुख्य रूप से मनासा एसडीओपी विमलेश उईके, नायब तहसीलदार नितिन छलोत्रे, नगर परिषद सीएमओ के प्रतिनिधि रमेश मोदी, थाना प्रभारी सौरभ शर्मा, सुपरवाइजर नितिन उईके, नगर पटेल राजेंद्र पटेल विधायक प्रतिनिधि कैलाश घाटी और नरेंद्र मालवीय उपस्थित रहे।
नगरवासियों ने दिए सुझाव
बैठक के दौरान नगर के पटेल, गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। महाशिवरात्रि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, साफ-सफाई और प्रशासनिक सहयोग को लेकर चर्चा की गई।
थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने कहा कि नगर में शांति और सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा, साथ ही आमजन का सहयोग भी आवश्यक होगा।
त्योहारों को लेकर बनी रणनीति
बैठक में सभी उपस्थित अधिकारियों और नागरिकों ने आगामी त्योहारों को सुव्यवस्थित रूप से मनाने पर सहमति जताई। नगर परिषद और पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे।
नगरवासियों ने सुरक्षा बढ़ाने, यातायात नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता को प्राथमिकता देने की मांग की, जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया।
बैठक के अंत में सभी नागरिकों से आपसी सद्भाव बनाए रखने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई।