समाचार मध्यप्रदेश नीमच 22 फरवरी 2025 शुक्रवार

///////////////////////////////
एसआईएस द्वारा पंजीयन शिविरों का आयोजन
नीमच 21 फरवरी 2025, भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एस.आई.एस.(सिक्युरिटी) एण्ड इंटेलीजेंस सर्विसेस इण्डिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा कार्यो के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर, प्रशिक्षणोपरांत रोजगार देने के लिए शिविर आयोजित किए जा रह है। 25 फरवरी 2025 को पुलिस थाना मनासा, 27 फरवरी 2025 को पुलिस थाना कुकडेश्वर, 28 फरवरी 2025 को पुलिस थाना रामपुरा, 01 मार्च 2025 को पुलिस थाना जीरन, 03 मार्च 2025 को पुलिस थाना जावद, 4 मार्च 2025 को पुलिस थाना रतनगढ तथा 5 मार्च 2025 को पुलिस थाना नीमच में प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पंजीयन शिविर आयोजित किए जा रहे है।
शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए उम्र 19 से 40 वर्ष, लंबाई 168 सेमी, वजन 59-90 कि.ग्रा., सीना 80-85 सेमी एवं शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।
=========
ए.डी.एम. द्वारा जप्तशुदा वाहन राजसात
नीमच 21 फरवरी 2025, पुलिस थाना रतनगढ के अपराध क्रमांक 174/2024, म.प्र.गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम म.प्र.कृषि पशु निवारण अधिनियम, म.प्र.पशु क्रुरता अधिनियम एवं एमव्ही एक्ट के एक प्रकरण में ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा जप्तशुदा पिकअप वाहन क्रमांक- एम.पी.45जी.1687 तथा उसमें क्रूरतापूर्वक ले जाए जा रहे कुल 4 नग केड़े (गौवंश) को मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध नियम के तहत शासन हित में राजसात करने का आदेश जारी किया गया हैं।
============
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 अन्तर्गत जिले की नगरीय निकायों में पंजीयन करें
ऑनलाईन भी किए जा सकते हैं पंजीयन
नीमच 21 फरवरी 2025, जिले के शहरी क्षेत्र के संबंधित परिवार जिनके पास देश में कहीं भी कोई पक्का आवास नही हैं, योजना में पात्र होगें। लाभार्थी पीएमएवाई 2.0 योजना के तहत किसी एक घटक में लाभ प्राप्त करने के पात्र होगे। पंजीयन के लिए पात्र आवेदक नगरीय निकायों या एमपीऑनलाईन सेंटर के माध्यम से अपना ऑनलाईन पंजीकरण करवा सकते है। पूर्व में किसी भी योजना के तहत आवास का लाभ ले चुके हितग्राही/ परिवार पीएमएवाय 2.0 योजना में पात्र नहीं होंगे।
इस योजना में ईडब्ल्यूएस परिवारों को 3 लाख, एलआईजी को 3 लाख रूपये से 6 लाख रूपये, एमआईजी को 6 लाख रूपये से 9 लाख रूपये तक की वार्षिक आय परिवार के रूप में परिभाषित किया गया है। योजना के तहत विधवाओं, एकल महिलाओं, द्विव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिको, ट्रासजेंडर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यको, समाज के अन्य कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को वरीयता दी जाएगी। सफाई कर्मियो, पीएम स्वनिधि योजना के तहत चिन्हित स्ट्रीट वेंडरों, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत विभिन्न कारीगरों, आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों, झुग्गी, चाल के निवासियों और पीएमएवाई-यू 2.0 के संचालन के दौरान चिन्हित अन्य समूहो पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। पिछली आवास योजनाओं में किसी पात्र लाभार्थी के माता-पिता को पक्का आवास प्रदान किया गया है, तो उनके आवेदन पर ऐसे पात्र परिवारों, लाभार्थियों जिनके माता-पिता ने पिछली आवास योजनाओं का कोई लाभ नही उठाया है, को पहले लाभ प्रदान करने के बाद विचार किया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास शहरी के तहत राज्यों, संघ राज्य क्षेत्रों की अनुशंसा पर केन्द्रीय स्वीकृति और निगरानी समिति सीएसएमसी) द्वारा किसी भी कारण से 31 दिसम्बर 2023 के बाद कटौती की गई है उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शहरी के तहत आवास स्वीकृत नहीं किये जाएगे। लाभार्थियों की अंतिम सूची को सीएसएमसी द्वारा स्वीकृति के लिए भेजने से पहते राज्य, संघ राज्य क्षेत्रो, शहरी स्थानीय निकायों के द्वारा उसकी जॉंच और सत्यापन किया जाएगा।
ऑनलाईन पंजीयन के लिए आवेदक का आधार विवरण (आधार संख्या, आधार के अनुसार नाम, जन्म तिथि) परिवार के सदस्यों का आधार विवरण (आधार संख्या, आधार के अनुसार नाम, जन्म तिथि) आवेदक के सक्रिय बैंक खाते का विवरण (खाता संख्या, बैंक का नाम, शाखा के आईएफसी कोड,) जो आधार से जुड़ा हो। आय प्रमाण-पत्र भूमि दस्तावेज (लाभार्थी आधारित निर्माण बीएलसी घटक के मामले में) के साथ ऑनलाईन पंजीकरण आवेदन किया जा सकता हैं। जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिह धार्वे ने जिले के शहरी क्षेत्रों में निवासरत आवासहीनों से पीएम आवास योजना 2.0 के तहत नगरीय निकायों में अथवा एमपीऑनलाईन को सेंटरों पर ऑनलाईन पंजीयन करवाने का आगृह किया हैं।
===================
जिले के शासकीय सेवकों व उनके आश्रितों के उपचार के लिए
ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हास्पीटल सूचीबद्ध
नीमच 21 फरवरी 2025, म.प्र.शासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा म.प्र.सिविल सेवा (चिकित्सा परिचर्या) नियम 2022 के तहत प्रदेश के 62 निजी चिकित्सालयों को शासकीय कर्मचारियों और उनके आश्रितों की जॉंच एवं उपचार के लिए सूचीबद्ध अस्पताल घोषित किया गया है।
इस सूची में नीमच के ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल नीमच को जनरल मेडीसीन, जनरल सर्जरी गायकोलोजी, आर्थोपेटिक्स, पॉलीट्रामा एवं न्यूरो सर्जरी की जॉंच एवं उपचार के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इसके साथ ही नीमच के ओम हास्पीटल को आर्थोपेडिक्स के उपचार के लिए भी सूचीबद्ध किया गया है।
म.प्र.शासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल के आदेश दिनांक 28 जनवरी 2025 के अनुसार सूचीबद्ध निजी अस्पताल में नीमच जिले के शासकीय सेवक एवं उनके आश्रित सी.जी.एच.एस. भोपाल के पेकेज दर अनुरूप उपचार करवा सकेंगे। सूचीबद्ध अस्पताल शासकीय कर्मचारियों को अग्रिम चिकित्सीय उपचार का स्टीमेंट प्रदान कर सकेंगे। सूचीबद्ध अस्पताल में शासकीय सेवक को उपचार के लिए विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। निर्धारित पेकेज दर सेमी प्रायवेट वार्ड के लिए निर्धारित है, रोगी के जनरल वार्ड में भर्ती होने पर प्रति पूर्ति योग्य राशि निर्धारित पेकेज दर से 10 प्रतिशत एवं प्रायवेट वार्ड में भर्ती होने पर 15 प्रतिशत अधिक रहेगी।
==============
आई.टी.आई. डूंगलावदा में 24 फरवरी को मेगा प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन
नीमच 21 फरवरी 2025, मॉडल करियर सेंटर, जिला रोजगार कार्यालय नीमच द्वारा मेगा प्लेसमेंट 24 फरवरी 2025 को आयोजित किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट ड्राईव में टाटा मोटर्स लिमिटेड के जॉब प्रोग्राम के माध्यम से सीखने और कमाने का अवसर मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 24 फरवरी 2025 को प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक शासकीय आई.टी.आई. नीमच, डूंगलावदा में उपस्थित होकर इस प्लेसमेंट ड्राईव में भाग ले सकते है। अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 साल, शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास या आई.टी.आई.दो साल, मोटर मेकेनिक व्हीकल, फीटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोनिक, टेक्नीशियन, मेकाट्रोनिक्स मेंटनेन्स मेकेनिक इलेक्ट्रिक व्हिकल, एडवान्स सी.एन.सी. मशीन टेक्नीशियन होना चाहिए।
जिला रोजगार अधिकारी नीमच ने बताया, कि यह प्लेसमेंट ड्राइव केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में विकलांग, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अभी कोई रिक्ति नहीं है। आवेदक अपने साथ एक अद्यतन बायोडाटा की प्रति, दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, सभी शैक्षणिक दस्तावेज, आईडी प्रूफ आदि लेकर प्लेसमेंट ड्राईव में शामिल हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए मो.न. 9873864554 पर संपर्क कर सकते हैं।
================
पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले तस्कर आरोपी धर्मेंद्र धनगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज
पत्रकार द्वारा प्रकाशित किए गए तथ्यात्मक समाचार से बौखला कर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने वाले तस्करी के आरोपी धर्मेंद्र गायरी धनगर के खिलाफ पुलिस में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है ।
केंट थाने पर पत्रकार हरिश अहीर ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पंचायत की पहली बैठक में धर्मेंद्र धनगर अपनी माता शारदा धनगर की जगह बैठक में शामिल था क्योंकि महिला जनप्रतिनिधि की जगह उनके प्रतिनिधियों को बैठने की पात्रता नहीं है इस विषय को लेकर हमारे द्वारा समाचार प्रदर्शित किया गया इस बात से धर्मेंद्र पुरानी रंजिश रखे हुए था ।
आज वार्ड नंबर 3 की जनपद सदस्य श्रीमती कांता अहीर को छोड़ने के लिए जब हरीश अहीर जनपद पंचायत भवन परिसर में पहुंचे तब सामने से धर्मेंद्र धनगर अश्लील गालियां देते हुए जनपद पंचायत परिसर में आया और कहने लगा कि तुमको मेरे फोटो छापने खबरें लिखने का बहुत शौक है आइंदा से इस बात को समझ जाना मेरे खिलाफ खबरें प्रकाशित मत करना वरना जान से हाथ धो बैठोगे । मामले को संज्ञान में लेते हुए नीमच कैंट पुलिस ने धर्मेंद्र धनगर गायरी पिता मदन लाल धनगर निवासी हनुमंतिया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296 और 351 / 2 के तहत प्रकरण दर्ज किया ।
==============
पीएम आवास योजना के सर्वे में सभी पात्र हितग्राहियों के नाम जोडे जाए-श्री वैष्णव
जि.प.सी.ई.ओ. ने की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा
नीमच 21 फरवरी 2025, पीएम आवास योजना के तहत वर्तमान में जारी आवास प्लस 2024 सर्वे के तहत सभी पात्र हितग्राहियों के नाम जोडे जाए। कोई भी पात्र हितग्राही सर्वे में नाम जुडने से वंचित ना रहे। पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास समग्र सीडिंग का शतप्रतिशत कार्य तेजी से पूर्ण करवाए। यह निर्देश जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अमन वैष्णव ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में जनपदों के सी.ई.ओ. और सभी सेक्टर अधिकारियों की बैठक में ग्रामीण विकास विभाग की विभागीय समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में सभी उपयंत्री, पंचायत समन्वयक अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी एवं ब्लॉक समन्वयक भी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने पीएम आवास योजना के तहत नवीन लक्ष्य अनुरूप आवास की स्वीकृति और प्रथम किश्त 28 फरवरी 2025 तक जारी करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर, सभी अपूर्ण आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करवाए। साथ ही जनपद सीईओ को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शेष व्यक्तिगत शौचालयों की जीयो टेकिंग करवाने और राज्य स्तर से प्राप्त सीमानुसार व्यक्तिगत शौचालय के हितग्राहियों को राशि जारी करने के निर्देश भी दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने उपयंत्रियों को निर्देशित किया, कि आवास के अलावा अन्य नवीन कार्य जो अभी प्रारंभ नहीं है, उन्हें तत्काल प्रारंभ करवाकर, सीसी जारी करवाए और गत वर्ष के अपूर्ण कार्यो को पूर्ण कर, सीसी जारी करवाए। उन्होंने लंबित सामग्री के भुगतान के देयकों की मनरेगा पोर्टल पर प्रविष्टी करवाने के निर्देश भी दिए। आवास योजना के सभी हितग्राहियों को मनरेगा के तहत 90 दिवस के मानव दिवस रोजगार सृजन के लिए मस्टर जारी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में परियोजना अधिकारी श्री सुशील दौराया सहित जिला पंचायत की सभी शाखाओं के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।
=============
अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 21 फरवरी 2025,शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ.आर.सी.मेघवाल की अध्यक्षता में भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के त्रैमासिक कैलेण्डर के तहत अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने मातृभाषा की महत्वता के बारे में बताया। कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी, निबंध, और प्रश्नमंच प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.कविता शर्मा ने किया । इस मौके पर महाविद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
—————–