
रिपोर्टर जितेन्द्र सिह चंद्रावत जड़वासा
ढोढर। रतलाम जिले के पिपलोदा तहसील अंतर्गत रविवार को सामाजिक चेतना केंद्र माध्यमिक विद्यालय जड़वासा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम मैं नवसाक्षरों का मूल्यांकन कार्यक्रम आयोजित किया गया
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत नवसाक्षरो का मूल्यांकन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें गांव जड़वासा के 26 नवसाक्षर सम्मिलित हुए जिन्होंने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम मूल्यांकन परीक्षा का प्रश्न पत्र अपने स्व विवेक से हल किये इस अवसर पर शासकीय प्रोन्नत शाला जड़वासा एवं शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय जड़वासा के समस्त शिक्षक उपस्थित थे। जिसमें शिक्षक निरंजन जोशी शंकर लाल मालवीय भगतराम मालवीय गिरधारी लाल कुमावत ने परीक्षा संपन्न कराई।