नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 फरवरी 2025 शुक्रवार

/////////////////////////////////////////////

जिले के सभी आंगनवाडी केंद्र सुबह निर्धारित समय पर खुलना सुनिश्चित हो-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 13 फरवरी 2025, जिले के सभी आंगनवाडी केंद्र प्रतिदिन सुबह 9 बजे अनिवार्य रूप से खुलना सुनिश्चित हो और आंगनवाडी केंद्रों में सुबह नाश्‍ता एवं दोपहर को (दो समय) गर्म पका हुआ भोजन का वितरण अनिवार्य रूप से किया जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्‍तरीय पोषण समिति की बैठक में सभी सीडीपीओ और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेडे, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटिल, जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोराना एवं समिति के सदस्‍यगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने जिले की अधिकाधिक आंगनवाडी केंद्रो को सक्षम आंगनवाडी बनाने के लिए आंगनवाडियों में आवश्‍यक उपकरण एवं सुविधाओं के बारे में पत्रक तैयार कर प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए। आंगनवाडी केंद्रों में समुदाय आधारित गतिविधियॉं (वीएचएसएनडी) हर एक आंगनवाडी केंद्र में आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्‍होने आंगनवाडी केंद्रो में उपलब्‍ध वजन मशीनों और अन्‍य उपकरणों का सत्‍यापन करवाने तथा जिन आंगनवाडी केंद्रों में वजन मशीने खराब हो गई है वहॉं नई मशीने उपलब्‍ध कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि जिले में सभी आंगनवा‍डी केंद्रों में हितग्राहियों को नियमित रूप से निर्धारित मात्रा में टेकहोम राशन वितरित किया जाए। शासन से समय पर प्रतिमाह टेकहोम राशन सभी परियोजनाओं को उपलब्‍ध कराने के लिए पत्र लिखने के निर्देश भी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिए। आंगनवाडी केंद्रों के भवन निर्माण की समीक्षा में बताया गया, कि कुल स्‍वीकृत 385 भवनों में से 319 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। 51 भवन निर्माणाधीन है, जो इस माह पूर्ण कर लिए जावेंगे। कलेक्‍टर ने शेष 15 अप्रारंभ भवनों का निर्माण कार्य भी जिला पंचायत सीईओ से चर्चा कर प्रारंभ करवाने के निर्देश भी दिए।

=================

लाड़ली बहना योजना की राशि से बेटी को विमला ने दिलाया स्‍वरोजगार

नीमच 13 फरवरी 2025, नीमच के नयाबाजार निवासी विमला मेहरा ने लाड़ली बहना योजना के तहत मिली राशि को जमा कर, अपनी बेटी के लिए मोबाईल एसेसरीज की दुकान प्रारंभ की है। विमला की बेटी मोबाईल एसेसरीज की दुकान संचालित कर आत्‍मनिर्भर बन गई है। लाडली बहना विमला का कहना है, कि लाडली बहना योजना से मिलने वाली राशि से कई बहनों के बच्‍चों की पढाई-लिखाई एवं उनके घर खर्च में भी मदद मिल रही है। विमला लाडली बहना योजना के लिए मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्‍यवाद देते हुए उनका आभार व्‍यक्‍त कर रही है।

================

सहायक आयुक्‍त सहकारिता श्री राजू डाबर ने किया ई-केवायसी शिविर का निरीक्षण

नीमच 13 फरवरी 2025, सहायक आयुक्‍त सहकारिता श्री राजू डाबर एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आर.पी.नागदा ने गुरूवार को कृषि साख सहकारी समिति सरवानिया महाराज में आयोजित फार्मर रजिस्‍ट्री एवं ईकेवायसी शिविर का निरीक्षण कर, खसरा, ई-केवायसी, फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य का जायजा लिया। श्री डाबर ने सोसायटियों के शाखा प्रबंधक, पर्यवेक्षक एवं प्रशासकों को निर्देशित किया कि वे आगामी 15 फरवरी 2025 तक सभी सोसायटियों में आयोजित विशेष राजस्‍व शिविर में स‍मिति सदस्‍य किसानों को दूरभाष पर संपर्क कर, सोसायटी में बुलाकर उनके ईकेवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य करवाना सुनिश्चित करें।

======================

एडीएम श्रीमती गामड़ ने किया मनासा क्षेत्र में ईकेवायसी फार्मर, रजिस्‍ट्री कार्य का निरीक्षण

नीमच 13 फरवरी 2025, जिले में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में राजस्‍व विभाग द्वारा किसानों की खसरा, ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत राजस्‍व अमले द्वारा विभिन्‍न स्‍थानों पर विशेष शिविर आयोजित कर एवं घर-घर जाकर, शेष रहे किसानों के खसरा, ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री की जा रही है। एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने गुरूवार को उपखण्‍ड मनासा के कुकडेश्‍वर शहर एवं ग्राम हनुमंत्‍या का भ्रमण कर ई-केवायसी कार्य एवं फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य का जायजा लिया।

एडीएम ने राजस्‍व अमले द्वारा कुकडेश्‍वर में घर-घर जाकर किए जा रहे किसानों के ईकेवायसी कार्य का निरीक्षण किया। उन्‍होने शेष सभी किसानों को अपनी खसरा, ई-केवायसी करवाने और फार्मर आईडी बनवाने की समझाईश दी। एडीएम ने कुकडेश्‍वर में टप्‍पा कार्यालय निरीक्षण भी किया।

एडीएम श्रीमती गामड़ ने कृषि सहकारी खास समिति पिपलिया घोटा में गुरूवार को आयोजित ई-केवायसी शिविर का निरीक्षण कर, ई-केवायसी शिविर का निरीक्षण किया। उन्‍होने हनुमंत्‍या में निरोग्‍यम अभियान के तहत आयोजित शिविर का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया व अन्‍य अधिकारी कर्मचारी एवं किसान उपस्थित थे।

एसडीएम नीमच श्री साहू ने किया ई-केवायसी शिविरों का निरीक्षण:- एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू ने गुरूवार को नीमच उपखण्‍ड के ग्राम कोटड़ी इस्‍तमुरार व जीरन सोसायटी में ई-केवायसी शिविरों का निरीक्षण किया और किसानों को खसरा, ई-केवायसी करवाने और फार्मर आईडी बनाने हेतु प्रेरित किया।

एसडीएम सुश्री संघवी ने किया ई-केवायसी शिविरों का निरीक्षण:- एसडीएम जावद सुश्री प्रीती संघवी ने जावद क्षेत्र की विभिन्‍न सोसायटी का निरीक्षण कर, वहॉं आयोजित खसरा, ई-केवायसी, फार्मर रजिस्‍ट्री शिविरों का निरीक्षण किया। एसडीएम सुश्री संघवी ने बावल नई में सहकारी समिति में ई-केवायसी शिविर का निरीक्षण कर ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य का जायजा लिया। उन्‍होने जनकपुर में सीमांकन कार्य का भी जायजा लिया।

डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं तहसीलदार जावद सुश्री मयूरी जोक ने ग्राम पंचायत उम्‍मेदपुरा में खसरा, ई-केवायसी शिविर का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा कर, फार्मर आईडी एवं ईकेवायसी कार्य का जायजा लिया।

==================

सोसायटियों में 15 फरवरी तक ईकेवायसी फार्मर रजिस्‍ट्री के लिए विशेष राजस्‍व शिविर आयोजित

नीमच 13 फरवरी 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिले में 13 से 15 फरवरी 2025 तक भूखण्‍डधारियों एवं कृषकों की फार्मर रजिस्‍ट्री के लिए विशेष राजस्‍व सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में संबंधित सोसायटी के सेल्‍समेन, संबंधि‍त ग्राम युवा कृषक, पटवारी, ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, संबंधित सीएससी सेंटर, राशन विक्रेता संयुक्‍त रूप से उपस्थित होकर शेष किसानों के ईकेवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य कर रहे है।

एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू ने बताया, कि उपखण्‍ड नीमच में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्‍था कोटड़ी इस्‍तमुरार, चल्‍दू, जीरन, जावी, हरवार, नेवड़, कनावटी, गिरदौड़ा, पिपलोन, कानाखेडा, पालसोडा, धनेरियाकलां, जमुनिया कलां, बिलसलवास कलां, बामनबर्डी, दारू, कराडिया महाराज, राबडिया, चीताखेडा, जवासा, सिरखेडा, सेमली मेवाड, सावन एवं बोरदिया कलां में विशेष राजस्‍व सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे है। किसानों से अपनी सोसायटी में उपस्थित होकर, ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री करवाने का आगृह किया गया है।

एसडीएम श्री संजीव साहू ने गुरूवार को उपखण्‍ड नीमच की विभिन्‍न सोसायटियों को निरीक्षण कर, विशेष राजस्‍व शिविर का जायजा लिया। साथ ही तहसीलदारों ने भी विभिन्‍न सोसायटियों का निरीक्षण कर, खसरा ईकेवायसी कार्य का निरीक्षण किया।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}