सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के आईबीएल प्लांट में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के आईबीएल प्लांट में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
गोरखपुर सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के इंडो यूरोपियन ब्रेवरेंज लिमिटेड औरंगाबाद यूनिट में आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्लांट में कार्यरत सभी श्रमिकों, अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जांच रिपोर्ट के अनुसार एक सप्ताह की दवा भी मुफ्त में प्रदान की गई।यह चिकित्सा शिविर सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन के मार्गदर्शन एवं वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में आयोजित किया गया। ईएसआइसी (ESIC) सरकार द्वारा नियुक्त कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई।प्लांट निदेशक राजपाल ने बताया कि वाइस चेयरमैन सदैव समाज के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं और इसी क्रम में प्रत्येक यूनिटों में अलग-अलग विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन करा रहे हैं। वाइस चेयरमैन का मानना है कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मष्तिष्क का विकास होता है तथा बिना उत्त्तम स्वास्थ्य के किसी भी कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन की कल्पना बेमानी होती है।सीएचआरओ डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि कंपनी द्वारा प्रत्येक यूनिट में जनहित के कार्य समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं।इस शिविर में तकरीबन 350 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और सभी को उनके परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार दवाएं मुफ्त में प्रदान की गईं।एच आफिसर ऋतुजा ने सभी के प्रति आभार जताया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, के प्रति आभार जताया तथा पैरामेडिकल स्टाफ एवं प्लांट अधिकारियों के प्रति भी आभार जताया।