मंदसौर जिलासीतामऊ
बिशनीया के सरस्वती शिशु मंदिर में लगा बाल मेला

**************************
देव विश्वकर्मा
बिशनिंया। ग्राम भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर बिशनिया में बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानाचार्य श्री धनपाल सिंह सिसोदिया और समस्त स्टाफ व भैया/बहिनों द्वारा(डाकबंगला) में मेला लगाया गया है ।
ग्राम भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर बिशनिया में गुरु गोविंद सिंह जी के चारो पुत्र ने अपने धर्म के लिए जीवन न्योछावर करने वाले ऐसे 5 साल ओर 7 साल की उम्र में शहीद होने वाले ऐसे महापुरुष को नमन करते हुवे एव उनको श्रदांजली देते हुवे विद्यालय में बाल मेले का आयोजन उनकी याद में विद्यालय में बाल मेला लगाया गया।