अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर वासी पहुंचे नपा अध्यक्ष निवास, दिया ज्ञापन

अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर वासी पहुंचे नपा अध्यक्ष निवास, दिया ज्ञापन
शामगढ़। नगर की आराध्य देवी मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर सेवा विकास समिति के सदस्य एवं नगर वासियों के द्वारा आज नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव को एक ज्ञापन दिया गया ।
ज्ञापन में यह मांग की गई की महिषासुर मर्दिनी मंदिर के नवनिर्माण का कार्य जन सहयोग से प्रगति पर है क्षेत्र एवं नगर वासी खुले मन से सहयोग कर रहे हैं मंदिर नव निर्माण में अतिक्रमण की वजह से भारी वाहन एवं पत्थरों को ले जाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है क्रेन सहित बड़े वाहन वहां पर नहीं पहुंच रहे हैं आए दिन रह वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अतः मंदिर पहुंचने वाले इस मार्ग के दोनों और के अतिक्रमण को हटाकर सकरे रास्ते को चौड़ा किया जाए।
नपा अध्यक्ष ने तुरंत ही सीएमओ एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर रास्ते की जांच करने की भी कहा
क्या हे मामला
ज्ञात हो कि हजारों लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र अति प्राचीन चमत्कारिक वर्षों पुराने मां महिषासुर मर्दिनी माताजी मंदिर का नवनिर्माण का कार्य चल रहा है नगर की जनता बढ़-चढ़कर मंदिर निर्माण में सहयोग कर रही है मंदिर पहुंचने का रास्ता अतिक्रमण की वजह से बिल्कुल ही सकरा हो गया है भारी वाहनों का आना-जाना वहां पर बड़ा मुश्किल है आलम यह है कि यदि कोई वाहन ऊपर माताजी मंदिर की तरफ जाता है तो सामने से कोई बाइक भी आ जाती है तो वह निकलना मुश्किल होता है।
नपा अध्यक्ष श्रीमती यादव ने ज्ञापन लेने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अतिक्रमण की वजह से मंदिर जाना बहुत ही मुश्किल है सकरा रास्ता होने की वजह से भारी वाहन नहीं पहुंच पाते हैं मैं खुद चाहती हूं कि मंदिर जाने का रास्ता चौड़ा हो मंदिर रोड पर रहने वाले रहवासी यदि स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा लेते हैं तो बहुत अच्छी बात है यदि अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो कानूनी कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाया जाएगा ज्ञापन देने के लिए बड़ी संख्या में नगर वासी एकत्रित हुए।