प्रीबोर्ड परीक्षा में गोपनीयता के मापदण्डों के बजाए विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी एवं बेहतर परिणाम मुख्य उद्देश्य

“प्री बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों के लीक होने से संबंधित समाचार के संबंध में तथ्यात्मक स्थिति
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों हेतु प्रीबोर्ड परीक्षा निम्नलिखित उद्देश्य से आयोजित की जाती है।
प्रीबोर्ड परीक्षा केवल अभ्यास के लिए करायी जाती है ताकि विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों की अंक योजना एवं पैटर्न से अवगत हो सकें।
विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों को निर्धारित समयावधि 3 घंटों में हल कर सकें एवं प्रश्नों के उत्तर निर्धारित शब्द सीमा में लिखने का अभ्यास हो सके।
विषय शिक्षक प्रीबोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन से विद्यार्थी को परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के तरीके से अवगत करा सकें।
प्रीबोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं में विद्यार्थियों द्वारा की जा रही त्रुटियों के संबंध में विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन विषय शिक्षक द्वारा दिया जाता है, जिससे उनका बोर्ड परीक्षाओं में प्रदर्शन बेहतर हो सके।
विद्यार्थियों का परीक्षा समय अवधि में लेखन अभ्यास से अवगत कराना मुख्य उद्देश्य है।
प्रीबोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में नहीं जोड़े जाते हैं। अतः प्रीबोर्ड परीक्षा में गोपनीयता के मापदण्डों के बजाए विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी एवं बेहतर परिणाम मुख्य उद्देश्य होता है।