विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई – विश्वकर्मा समाज ने निकाली शोभायात्रा

चौमहला /झालावाड़ – विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई – विश्वकर्मा समाज ने निकाली शोभायात्रा
संस्कार दर्शन /रमेश मोदी – सृष्टि के सृजन कर्ता और प्रथम शिल्पकार ,व विश्वकर्मा समाज के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा की जयंती विश्वकर्मा समाज द्वारा कस्बे में उमंग, उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाई , पुराणों के अनुसार भगवान ब्रह्मा के कहने पर विश्वकर्मा जी ने दुनिया की रचना कीथी ,माना जाता है कि इन्होंने ही द्वारिका का निर्माण किया था ,और देवताओं के लिए शक्तिशाली हथियार बनाये थे , इस दिन विश्वकर्मा पूजा पूरे भारत मे कारीगरों ,वास्तुकारों ,इंजीनियरों ,और मैकेनिकों ,व विश्वकर्मा समाज ,कारपेंटरो द्वारा की जाती है ,और कारखानों ,फैक्टरी व दुकानों की पूजा की जाती है , कस्बे में भगवान विश्वकर्मा जी की भव्य शोभायात्रा विश्वकर्मा समाज द्वारा बेंड बाजो ,व आतिशबाजी के साथ नगर में निकाली गई ,जिसका नगर भ्रमण के दौरान ,जांगिड़ हार्डवेयर ,सांवलिया रक्त दाता समूह ,व सामाजिक कार्यकर्ता भव्य गुप्ता ने स्वागत किया,शोभायात्रा श्री राम आइस फेक्ट्री परिसर में पहुंचकर समाज सभा मे परिवर्तित हो गई ,सभा के आरंभ में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का पूजन व आरती की गई ,इसके पश्चात मंच पर विराजित मुख्य अतिथियो व डग विधायक कालूराम मेघवाल ,व पत्रकार बंधुओ का साफा बांधकर माल्यार्पण कर विश्वकर्मा जी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया , समाज सभा को मप्र व अन्य स्थानों से आये समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया ,जिसमे समाज को संगठित व संस्कारित करने पर जोर दिया गया , ,सामाजिक कुरीतियों को दूर करने ,खर्चीली शादियों पर रोक लगाने सहित समाज के उत्थान व विकसित करने का संकल्प लेने पर जोर दिया ,अंत मे समाज का सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया । शोभायात्रा में विश्व कर्मा समाज के गंगधार ,चौमहला सहित आसपास के गांवों से सैकड़ो समाज बन्धु शामिल हुए।