मंदसौरमंदसौर जिला

श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में श्री सांवरियाजी की तर्ज पर मेडिकल सेवा केन्द्र स्थापित हो- पार्षद श्री बंसल

श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में श्री सांवरियाजी की तर्ज पर मेडिकल सेवा केन्द्र स्थापित हो- पार्षद श्री बंसल

मन्दसौर। पवित्र नगरी मंदसौर में अष्टमूर्ति के रूप में विराजित विश्वविख्यात भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की विराट प्रतिमा विराजित है। जहां दूर-दूर से बड़ी संख्या मंे श्रद्धालुजन दर्शनार्थ आते है। जिसको देखते हुए श्री भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में श्री सांवरियाजी मंदिर ट्रस्ट की तरह मेडिकल सेवा केन्द्र स्थापित कर मेडिकल सुविधा दी जानी चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर पालिका पार्षद सुनील बंसल ने सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंसीलाल गुर्जर, विधायक विपिन जैन एवं पशुपतिनाथ मंदिर प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग को पत्र लिखकर अवगत कराया कि विश्व विख्यात भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिक्षेत्र में अनेक भूमि स्थल है जहां जिस प्रकार सांवरिया जी मंदिर ट्रस्ट और नाथद्वारा मंदिर ट्रस्ट एवं ऐसे ही बड़े धर्मस्थलों पर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध रहती है। इन स्थानों पर स्वयं के व्यय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है एवं उनका स्वयं का एंबुलेंस भी वहां उपलब्ध है। निश्चित रूप से जब पशुपतिनाथ कॉरिडोर बनकर तैयार होगा तो भक्तों की संख्या में वृद्धि होगी। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिये मेडिकल सुविधा होना चाहिए।
श्री बंसल ने कहा कि गर्मी का मौसम भी आने वाला है बरसात भी आती है और ठंड भी आती है इन मौसम में हम देखने में आता है। साथ ही 1 महीना साधना का 1 महीना मेले का, शिवरात्रि ऐसे अनेक त्यौहार आते है, जिसमें भक्तों की संख्या अधिक रहती है और अधिकांश सफर से आने वाला यात्रियों को अनेक प्रकार की छोटी-मोटी जरूरत होती है जिसमें मेडिकल सुविधा मुख्य है। शहर में वह कहां पर इलाज के लिए जाएं ?  मेडिकल सुविधा मंदिर प्रांगण में ही समिति को करनी चाहिए। हमने देखा है कि पिछले दिनों से.नि. शा. अधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजेश दुबे को मंदिर प्रांगण में हार्ट अटैक आया यदि मंदिर परिसर में मेडिकल सुविधा होती तो उन्हें तत्काल उपचार मिलता और उनकी जान बचाई सकती थी। अतः उक्त घटना से सबक लेते हुए इस प्रकार की व्यवस्था हमें करनी चाहिए।
श्री बंसल ने कहा कि भगवान पशुपतिनाथ जी के नाम से पवित्र नगरी घोषित है उनके नाम से यह चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो जाए तो इससे अच्छी उपलब्धि और क्या होगी। श्री बंसल ने इस विषय में मंदिर प्रबंध समिति की मीटिंग आहूत कर तय कर वहां पर चिकित्सा की व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कलेक्टर से भी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}