नगर परिषद एवं प्रशासन की पहल से सीतामऊ में सब्जी विक्रेताओं को मिली स्थाई जगह

विधायक हरदीप सिंह डंग ने किया राजा टोडरमल सब्जी मार्केट का लोकार्पण
सीतामऊ। विगत दिनों अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिवानी गर्ग के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन राजस्व एवं नगर परिषद की टीम द्वारा सीतामऊ नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर संयुक्त कार्रवाई की गई। जिसमें सीतामऊ नगर के राजा टोडरमल मार्ग पर स्थित बड़ी संख्या में लोगों ने गुमटियां रखकर अतिक्रमण कर गफूर बस्ती बना रखी थी। नागरिकों ने बताया कि यहां पर रात के महिलाओं को आने-जाने में डर बना रहता था। जिसको प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत अतिक्रमण में रखी गुमटियों को हटाने कि कार्यवाही करतें हुए अतिक्रमणकर्ता को निर्देशित किया।
गुमटियां हटाने के पश्चात नगर परिषद द्वारा उक्त स्थान का समतलीकरण कर भूमि स्वामी नगर परिषद का बोर्ड स्थापित कर अपने कब्जे में लेकर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिवानी गर्ग एवं प्रशासनिक अधिकारी की उपस्थिति में नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष सुमित रावत नपं सीएमओ जीवनराय माथुर एवं सभापति पार्षद गणों द्वारा उक्त स्थान पर सब्जी मार्केट बनाए जाने तथा उक्त मार्केट का नाम पोरवाल समाज के महापुरुष राजा टोडरमलजी महाराज के नाम से करने का प्रस्ताव रखा। जिस पर प्रशासन द्वारा अनुमति दी जाकर ओके स्थान पर राजा टोडरमल की सब्जी मार्केट के नाम से सब्जी मंडी का नामकरण किया गया।
उक्त स्थान पर नगर पालिका अधिकारी श्री जीवन राय माथुर के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम द्वारा हाई मास्क लगाकर बाउंड्रीवाल बनवाया गया और महिला पुरुषों के लिए चलित सुविधा घर (मूत्रालय) कि व्यवस्था कि तथा जगह-जगह सड़क किनारे बैठकर सब्जी विक्रेताओं के लिए स्थाई बैठक स्थान सीमा तय गई जिसमें 70 सब्जी विक्रेताओं को स्थाई बैठक के लिए अपनी जगह मिल गई।
राजा टोडरमलजी सब्जी मार्केट का 26 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग के मुख्य अतिथि में एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिवानी गर्ग नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष सुमित रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण सोनी काका महाविद्यालय जन भागीदारी अध्यक्ष अंकित पटवा एवं नपं सभापति पार्षदों भाजपा कार्यकर्ताओं के अतिथि में एवं नगर परिषद सीएमओ जीवन राय माथुर तथा पोरवाल समाज जनों नगर के नागरिकों की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया।
सब्जी मार्केट का नाम राजा टोडरमलजी सब्जी मार्केट करने पर पोरवाल समाज अध्यक्ष मुकेश कारा संरक्षक दिनेश सेठिया डॉ. गोवर्धन लाल दानगढ़ के नेतृत्व में समाजजनों द्वारा विधायक श्री डंग, नपं अध्यक्ष श्री शुक्ला उपाध्यक्ष श्री रावत सत्यनारायण सोनी काका, एसडीएम, सीएमओ सभापति पार्षद गणों का फूल माला पहनकर स्वागत अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
सब्जी विक्रेता उषाबाई सगींता कांतादेवी लालीबाई सुशीलाबाई ने नपं द्वारा स्थाई बैठक स्थान देने पर खुशी जताई और कहा कि हम सड़क के किनारे दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक सब्जी बेचते थे ।सुविधा घर की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई बार दुकान छोड़कर जाना पड़ता था। वहीं वर्ष और गर्मी के मौसम में भी समस्याएं आती हैं लेकिन अब नई सब्जी मंडी में सुविधा घर की व्यवस्था के साथ सुबह से शाम तक सब्जी बेचने के लिए स्थाई जगह मिली है।
नपं अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला ने कहा की नगर परिषद नगर के समग्र विकास के लिए संकल्पित है नगर के चौक चौराहे का सुंदरीकरण के साथ-साथ आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीतामऊ नगर को भव्यता प्रदान करना प्रमुख लक्ष्य है श्री शुक्ला ने कहा इसी अंतर्गत किसी को परेशान करने के लिए नहीं व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन द्वारा अतिक्रमण नगर का हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने से नपं को सब्जी विक्रेताओं को स्थाई जगह देने का स्थान मिला। सब्जी विक्रेताओं के लिए स्थाई बैठक व्यवस्था देने से सब्जी विक्रेताओं एवं खरीदारों दोनों के लिए सुविधा बढ़ी हैं।
नपं सीएमओ जीवन राय माथुर ने बताया कि वर्तमान में नई सब्जी मंडी में 70 दुकानदारों को गोटी सिस्टम के आधार पर स्थान दिया गया है तथा आवश्यक सुविधाएं दी गई है।आगामी समय में धूप और वर्षा से बचाव के लिए पक्का शेड और सब्जी स्टोर करने के लिए जरूर निर्माण कार्य करना परिषद द्वारा प्रस्तावित है।