दलौदा नगर सेन समाज की बैठक संपन्न , राजेश खटोड़ सर्वसम्मति से नगर अध्यक्ष घोषित

दलौदा नगर सेन समाज की बैठक संपन्न , राजेश खटोड़ सर्वसम्मति से नगर अध्यक्ष घोषित
दलौदा। दलौदा नगर सेन समाज की महत्वपूर्ण बैठक श्री सेन जी महाराज के मंदिर सेन वाटिका में जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र गहलोत के सानिध्य में हर्षाैल्लास के साथ संपन्न हुई।
बैठक में कार्यरत अध्यक्ष सुमित सेन द्वारा समयभाव के कारण किसी अन्य समाज बंधु को नगर अध्यक्ष पद देने का आग्रह किया गया उसके पश्चात सर्वसम्मति से श्री राजेश खटोड़ के नाम का प्रस्ताव समाज के उपस्थित सदस्यों द्वारा आया। जिसका सभी उपस्थित समाज बंधुओ ने अनुमोदन किया। उपस्थित समस्त समाजजनों ने नवीन निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष श्री राजेश खटोड़ को फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई दी। निवृत्तमान अध्यक्ष श्री सुमित सेन के कार्यकाल को सराहा गया एवं उनके श्रेष्ठ कार्यकाल के लिए बधाई दी गई । बैठक का प्रारंभ संत शिरोमणि श्री सेनजी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण से हुआ ।
इस अवसर पर जिला सचिव अशोक मकवाना, तहसील अध्यक्ष विनोद सेन, घनश्याम सेन, रघुनंदन परमार ,प्रकाश परमार ,राहुल डाबी, राहुल वप्ता, मोहनलाल सेन ,विष्णु सेन, मनोज परमार, पुष्कर सेन, महेश मकवाना ,प्रहलाद मकवाना, अशोक गहलोत ,सचिन सेन, आकाश सेन, सोनू सेन, राजू सेन, शिवनारायण आदि समाजजन उपस्थित थे।