रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जड़वासा
ढोढर – ग्राम माननखेड़ा के शारदा विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव का भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था प्रधानाध्यापिका यशोदा चंद्रवंशी द्वारा जानकारी देते हुवे बताया कि ग्राम के सरपँच जसवंत सिंह सिसोदिया, सचिव समरथ पाटीदार, गुलनाज मंसूरी ढोढर, रमेश चंद्र कुमावत जड़वासा,दिलीप कुमार जड़वासा, दशरथ माली, पृथ्वीराज सिंह उकालाल पाटीदार उदयलाल पाटीदार चिकलाना आदि अतिथियों के आतिथ्य में माँ सरस्वती के चित्र पर दिप प्रज्वलित कर एव माल्यार्प कर शाला के वार्षिक आयोजन का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात अतिथि देवो भवः की परंपरा का निर्वाह करते हुवे शाला के शिक्षकों द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत सम्मान किया गया।
शाला की छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई ,कार्यक्रम के अगले चरण में प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र छत्राओं को प्रशंसा पत्र एव पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया, कक्षा पहली में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली छात्रा, भारती वाघेला पिता दशरथ वाघेला,,कक्षा दूसरी की कल्पना वाघेला पिता भेरूलाल वाघेला, कक्षा तीसरी की छात्रा नक्ष सैन पिता राजेंद्र सैन, कक्षा चार की छात्रा विशाखा माली पिता परशुराम माली,कक्षा पाँच की छात्रा कुमकुम पाटीदार पिता कारूलाल पाटीदार, कक्षा छः की छात्रा दीक्षिता माली पिता जगदीश माली,कक्षा सात की छात्रा भावना गिरी पिता अमर गिरी,कक्षा आठ के छात्र अजय राठौर पिता राजू राठौर,कक्षा आठ के ही छात्र विनोद माली पिता समरथ माली को अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अतिथियों द्वारा प्रशंसा पत्र व पारितोषिक प्रदान कर मंच से सम्मानित किया गया,कार्यक्रम को मुहूर्त रुप देने में शाला की प्राचार्य यशोदा चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में शिक्षिका वर्षा सैन,राधिका सोलंकी,बुलबुल कुंवर, कुसुम कुमावत,शिवानी शिकारी,आदि का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा,इस अवसर पर छात्र छात्राओं के पालकगण ग्राम के गणमान्य नागरिक माताए एव बहने बड़ी तादाद में उपस्थित रहे,