रतलामआलोट

महोत्सव के तीसरे दिन महिला मण्डल के सदस्यों ने दी प्रस्तुतियां

महोत्सव के तीसरे दिन महिला मण्डल के सदस्यों ने दी प्रस्तुतियां

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

lनागेश्वर तीर्थ स्थित दादावाडी परिसर में पूज्य साध्वी श्री चन्दनबालाश्रीजी के पचासवें संयम दिवस के अवसर पर हो रहे पाॅच दिवसीय महोत्सव के तहत आज तिसरे दिन सोमवार को कृतज्ञता ज्ञापन समारोह मे ंविविध स्थानो ंसे आए महिला मण्डल स्थानीय मण्डलांे ने बहुत सुंदर प्रस्तुतिया दी, गुरूवर्या श्री के अनेक भक्तगणों ने बधाई के रूप में अपने भाव सुमन अर्पित किये।

पाश्र्वनाथ भगवान एवं दादा गुरूदेव की प्रतिमा गुरूवर्या को भेंट करने के लिए बोलिया लगाई गई जिसमें भक्तों ने बढचढ कर हिस्सा लिया, लाभार्थी परिवार द्वारा प्रतिमा भेंट की गई।

वहीं उपस्थित साध्वी मण्डल ने भी गुरू स्तवना प्रस्तुत की एवं गुरूवर्या को दीक्षा दिवस के प्रतिक चिन्ह एक पुस्तिका में समावेश कर प्रदान किये, संगीतकार आशीष भाई ने सुुंदर गुरू भक्ति गीतों की प्रस्तुतिया दी।

गांव सांझी का हुआ आयोजन:-

दोपहर में महोत्सव के दौरान पाण्डाल में साध्वी मण्डल की उपस्थिति में डाॅ सीमा दॅफतरी, जयपुर द्वारा गांव सांझी एवं मेहन्दी वितरण का कार्यक्रम बहुत ही ठाठ बाट एवं संगीत सुरों के साथ संपन्न कराया। उपस्थित गुरूभक्तो ंएवं विविध महिला मण्डलों ने भाव सुमन समर्पित किये।

रात्रि में भक्ति संगीतकार लवेश हिमांशु बुरड इन्दौर द्वारा भक्ति संगीत प्रस्तुत किया गया। भक्ति के लाभार्थी घेवरमल ज्ञानचंद नितेश कुमार प्रियंक कुमार बांठिया आलोट है थे

आज निकलेगी भव्य रथयात्रा – 

महोत्सव के दौरान प्रातःकाल 8 बजे भव्य रथयात्रा तत्पश्चात संयम संवेदना की प्रस्तुति मोहन मनोज जैन बंधुबेलडी चैन्नई द्वारा प्रस्तुत की जावेगी। रात्रि में शांतिनाथ सेवा संस्थान, पाली द्वारा भक्ति संध्या आयोजित की जावेगी। महोत्सव के दौरान ट्रस्ट मण्डल अध्यक्ष विरेन्द्र बाफना, कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कोठारी, सचिव बसंतसिंह श्रीमाल, कोषाध्यक्ष सुरेश बांठीया एवं आवास व्यवस्था प्रभारी एव ट्रस्टी नितेश बांठीया आदि सदस्य गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}