नगर में निकली पालकी यात्रा, साईं नाथ के आगमन पर भक्तों ने स्वागत कर किया दर्शन

सांई पालकी यात्रा निकाली, साईं नाथ का नगर के भक्तों ने किया दर्शन
इंदौर । श्री सांई सेवा समिति एवं कान्हा मित्र मंडल के तत्वाधान में एवं यात्रा के संस्थापक स्वर्गीय श्री छन्नू लाल जी पटेल के स्मृति में शहर के दामोदर नगर सांई समिति एवं रहवासियों द्वारा निकाली सांई पालकी यात्रा व किया नगर भ्रमण खबर इंदौर मध्य प्रदेश से। इंदौर शहर के दामोदर नगर में दामोदर नगर सई सेवा समिति एवं नगर के निवासी संघ द्वारा आज सांई पालकी यात्रा निकाली साईं नाथ का नगर के भक्तों ने दर्शन किया।
श्री सांई सेवा समिति के संयोजक कान्हा जी देपाले ने बताया है कि दामोदर नगर में लगातार 25 वर्ष से सांई बाबा पालकी यात्रा वन नगर भ्रमण का कार्यक्रम किया जाता है इस पालकी यात्रा में हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिला बच्चे युवा बालक बालिकाएं बुजुर्ग अतिथिगण पार्षद गंण मुख्य रूप से श्रद्धालु उपस्थित थे। यात्रा सांई मंदिर सब्जी मंडी चौराहे से प्रारंभ होकर रामानंद नगर राज नगर नंदन नगर आदि नगर में भ्रमण करते हुए दामोदर नगर सब्जी मंडी चौराहे पर इस यात्रा का समापन किया जाता है। इस निकलने वाली यात्रा का रहवासियों द्वारा जगह-जगह मंच लगाकर स्वागत किया जाता है। व सांई यात्रा का समापन होने के बाद सांई आरती के पश्चात प्रसाद वितरण व भंडारा किया जाता है।
संस्कार दर्शन न्यूज़ के लिए महेश पल्लै की रिपोर्ट इंदौर मध्य प्रदेश