रतलामखेलजावरा

ढोढर सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल में परवलिया व उप विजेता ढोढर रही

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जड़वासा

 

ढोढर। ड्रा लक्ष्मीनारायण पांडे स्टेडियम ढोढर मैं चल रही 7 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला परवलिया ने ढोढर को हरा कर जीता । ड्रा लक्ष्मीनारायण पांडे स्टेडियम में चौहान क्रिकेट क्लब द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आस पास के विभिन्न गांव की टीमों ने सहभागिता करी आयोजन के अंतिम दिन परवलिया ने पहले खेलते हुए 10 ओवर 99 रन बना कर ढोढर को 100 रन का लक्ष्य दिया ढोढर की टीम निर्धारित ओवर में 85 रन बना कर आल आउट हो गई ।

प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्यअतिथि राकेश चौहान विशेष अतिथि प्रकाश सोलंकी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ढोढर उपसरपंच जगदीश परमार ने की अतिथि द्वारा विजेता टीम को 12000 तथा उप विजेता टीम को 6000 की राशि प्रदान की गई चौहान क्रिकेट क्लब के अरविंद चौहान, रवि चौहान, हर्ष चौहान, अरुण चौहान ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}