
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जड़वासा
ढोढर। ड्रा लक्ष्मीनारायण पांडे स्टेडियम ढोढर मैं चल रही 7 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला परवलिया ने ढोढर को हरा कर जीता । ड्रा लक्ष्मीनारायण पांडे स्टेडियम में चौहान क्रिकेट क्लब द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आस पास के विभिन्न गांव की टीमों ने सहभागिता करी आयोजन के अंतिम दिन परवलिया ने पहले खेलते हुए 10 ओवर 99 रन बना कर ढोढर को 100 रन का लक्ष्य दिया ढोढर की टीम निर्धारित ओवर में 85 रन बना कर आल आउट हो गई ।
