2047 तक विकास के मामले विश्व मे सबसे आगे होगा भारत- उपमुख्यमंत्री देवड़ा
31 करोड़ 34 लाख की लागत से बने सी एम राइज स्कूल का लोकार्पण
मल्हारगढ़(गोपाल मालेचा) मल्हारगढ में 31 करोड़ 43 लाख की लागत से बना सीएम राइज स्कूल भवन का लोकार्पण मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने किया । माँ सरस्वती की पूजन के बाद कन्याओं के पूजन किया गया । मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री जगदीश जी देवड़ा ने मल्हारगढ विधानसभा मुख्यालय पर शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ी सौगात दी । लोकार्पण के दौरान उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि बड़े बड़े शहरों की तर्ज पर अशासकीय स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा देने के लक्ष्य को पूरा करते सर्वसुविधायुक्त स्कूल का निर्माण किया है । जहाँ एक ही छत के नीचे बच्चों का खेलकूद ओर शिक्षा दोनों का विकास किया जाएगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी का सपना है कि 2045 तक विकास के मामले में भारत विश्व मे सबसे होगा । प्रधानमंत्री आवास योजना हो या आयुष्मान योजना हर गरीब तक उसका फायदा ही यही मंशा के साथ भारत आगे की ओर अग्रसर है । मल्हारगढ में 212 सड़कों का जाल बिछाया है,क्षेत्र में अब तक कि सबसे बड़ी सिचाई योजना जिले में विकासमकी गाथा लिखा रही है । कॉलेज, औधोगिक प्ररिक्षण साथ के साथ मल्हारगढ में बड़ी बड़ी सौगात दी गई है और भविष्य में भी क्षेत्र के विकास में कोई कसर बाकी नही रहेगी । क्षेत्र में टीबी जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए नि क्षय मित्र बनाये गए, टीबी के मरीजों को टीबी किट भी वितरित किये गए । जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ.विजय पाटीदार, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित, सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक मदनलाल राठौड़, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कन्हैयालाल पाटीदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय ने भी उद्बोधन दिया व शासन की योजनाओं को बताया । इस अवसर पर नगर परिषद मल्हारगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश सेन कच्छावा, संदीपसिंह बन्ना, अशोक खिंची, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर लाल जैन, अजय सिंह चौहान, शरद जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष जीतू जाट, हिम्मत डांगी, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक मुजावदिया, विधायक प्रतिनिधि रमेश विजयवर्गीय भाजपा के पदाधिकारियों सहित विद्यालय परिवार का स्टाफ मौजूद था । कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र गेहलोद ने किया और आभार विद्यालय प्राचार्य अशोक वाघेला ने माना ।