नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 23 जनवरी 2025 गुरुवार

/////////////////////////////

कलेक्टर श्री बाथम तथा अपर कलेक्टर डा. श्रीवास्तव होंगे राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत

रतलाम 22 जनवरी 2025/ प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल द्वारा कलेक्टर श्री राजेश बाथम तथा अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। कलेक्टर श्री बाथम तथा अपर कलेक्टर डा. श्रीवास्तव को जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने तथा समग्र रुप से निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कृत किया जा रहा है। दोनों अधिकारी भोपाल कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में पुरस्कृत होंगे।।

====================

उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए एमएसएमई विभाग आयोजित करेगा कार्यशाला

रतलाम 22 जनवरी 2025/ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की मध्य प्रदेश की नोडल एजेंसी लघु उद्योग निगम द्वारा रतलाम में 24 जनवरी दोपहर 3.30 बजे होटल समता सागर महु रोड पर में लघु उद्योग भारती के सहयोग से उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक श्री अमर सिंह मोरे द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों की कार्यप्रणाली में सुधार एवं विस्तार के लिए RAMP नाम से कार्यशाला का आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में LEAN मैनेजमेंट, ZED सर्टिफिकेशन एवं IPR जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि विकसित भारत में एमएसएमई की महत्वपूर्ण भूमिका है एवं इस भूमिका को पूरा करने के लिए उद्योगों को अपना विस्तार एवं उसकी कार्य प्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है जिससे कि वह अपनी कार्य क्षमता एवं उत्पाद की गुणवत्ता को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंड पर पहुँचा सकते हैं l

लघु उद्योग भारती जो कि उद्योग का रास्ट्रिय संगठन है उसके सहयोग से यह कार्यशाला रतलाम में आयोजित की जा रही है जिसमें अधिक से अधिक उद्यमियों की सहभागिता का अनुरोध किया गया है l सरकार की इस पहल से निश्चित रूप से सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बहुत ही अधिक लाभ होगा l

===================

म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्यगणों का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 22 जनवरी 2025/ म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यगण श्री ओंकारसिंह एवं डा. निवेदिता शर्मा 23 जनवरी को रतलाम आएंगे।

प्राप्त भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री ओंकारसिंह एवं डा. निवेदिता शर्मा का 23 जनवरी को सायं 4.30 बजे सर्किट हाउस पर आगमन होगा। सदस्यगण 24 जनवरी को शासकीय, अशासकीय संस्थाओं के निरीक्षण के साथ मालवा मीडिया फेस्ट 2025 द्वारा आयोजित ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर चर्चा में सम्मिलित होंगे। सदस्यगण 25 जनवरी को शासकीय, अशासकीय संस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। 26 जनवरी को शासकीय, अशासकीय संस्थाओं का निरीक्षण कर झण्डावन्दन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा इसी दिन सायं 6.00 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

====================

श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित

 

रतलाम 22 जनवरी 2025/ म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकारण मण्डल अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की संतानों को निःशुल्क शिक्षा, भोजन, गणवेश एवं आवासीय सुविधा के साथ संचालित श्रमोदय आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा 10 जनवरी से 30 जनवरी तक आनलाईन पोर्टल के माध्यम से आवेदन दर्ज किए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 9 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

===================

ग्राम सांसर में सो दिवसीय निक्षय शिविर आयोजित किया गया

समय पर जांच और पूरा उपचार लेने से टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है

रतलाम 22 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम, सिविल सर्जन डॉक्टर एम.एस. सागर एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा के निर्देशानुसार जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय नि क्षय शिविर अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में बुधवार को निक्षय शिविर का आयोजन रतलाम जिले के सैलाना ब्लॉक के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सासर में किया गया। शिविर के दौरान एसटीएस कल्याण सिंह डामर, सीएचओ ज्योति पाटीदार, एएनएम शर्ली जॉन, आशा बीजुडी, मीरा, तोली आदि ने 100 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा परामर्श सेवाएं प्रदान की। 81 लोगों का खखार परीक्षण किया गया तथा ग्राम में ही उपलब्ध एक्स रे वाहन द्वारा सभी 81 लोगों का एक्स रे परीक्षण किया गया ।

नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत रतलाम जिले को 2025 तक टी बी मुक्त बनाया जाना है। टीबी रोग के प्रमुख लक्षण 15 दिन से अधिक की खांसी, निरंतर बना रहने वाला बुखार आदि है। टीबी रोग के परीक्षण एवं उपचार की समस्त आधुनिक सुविधाएं जिले के जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य केदो पर नि:शुल्क उपलब्ध है। टीबी का समय पर परीक्षण होने एवं समय पर उपचार प्रारंभ होने पर यह पूरी तरह ठीक हो जाती है। टीबी का पूरा उपचार लेना चाहिए, बीच में उपचार नहीं छोड़ना चाहिए, उचित पोषण आहार प्राप्त करना चाहिए। शासन द्वारा टीबी के पॉजिटिव मरीज को निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रुपए की राशि छः माह तक प्रदान की जाती है। इसके साथ-साथ निक्षय मित्र योजना अंतर्गत कोई भी नागरिक अपनी इच्छा से टी बी के पॉजिटिव मरीजों को फूड बास्केट अर्थात पोषण टोकरी जिसमें बिना पकी दाल, चावल, प्रोटीन युक्त भोजन सामग्री लगभग छः महीने उपचार पूरा होने तक निरंतर प्रदान कर सकते हैं। इसके लिए कार्यालयीन समय में जिला क्षय केंद्र जिला चिकित्सालय रतलाम में संपर्क स्थापित करके पुनीत कार्य में सहभागिता की जा सकती है। सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर अधिक से अधिक नागरिकों से नि क्षय मित्र बनकर पुनीत कार्य में सहभागी होने का अनुरोध किया है।

================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}